Bihar News: एक शिक्षक ने दी KK पाठक को चुनौती, छिड़ गया घमासान! पढ़ें पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2000547

Bihar News: एक शिक्षक ने दी KK पाठक को चुनौती, छिड़ गया घमासान! पढ़ें पत्र

Bihar News: केके पाठक (KK Pathak) ने राज्य में शिक्षकों के लिए कई आदेश निकाल चुके हैं. अब केके पाठक (KK Pathak) के कुछ आदेश को बिहार के शिक्षक मानने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं. टीचर्स का मानना है कि केके पाठक (KK Pathak) के आदेश मौलिक आधिकार का हनन है.

केके पाठक (File Photo)

Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा विभाग से संबंधित किसी भी तरह के निर्णय लेने की छूट दे दी है. उसके पास किसी भी शिक्षक और प्रधानाध्यापक को निलंबित या बर्खास्त करने, उनका वेतन रोकने, स्कूलों के लिए फंड की सिफारिश करने, स्कूल की छुट्टियों और नियमों को बदलने और शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर प्रतिबंध लगाने पावर है. वहीं, अब राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर केके पाठक (KK Pathak) और शिक्षक संघ के बीच एक तरह से घमासान छिड़ गया है. इस बीच एक टीचर (Amit Vikram) ने केके पाठक (KK Pathak) को चुनौती दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, केके पाठक (KK Pathak) ने राज्य में शिक्षकों के लिए कई आदेश निकाल चुके हैं. अब केके पाठक (KK Pathak) के कुछ आदेश को बिहार के शिक्षक मानने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं. टीचर्स का मानना है कि केके पाठक (KK Pathak) के आदेश मौलिक आधिकार का हनन है. यहां आपको यह जानना चाहिए कि केके पाठक (KK Pathak) ने क्या पत्र जारी किया था. बिहार शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया था. इस पत्र में कहा गया था कि शिक्षक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. अब केके पाठक (KK Pathak) के इस आदेश को लेकर एक टीचर (Amit Vikram) ने शालीनता के साथ विरोध जताया है. साथ ही केके पाठक (KK Pathak) को इशारों ही इशारों में चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें:BPSC TRE 2 Exam: परीक्षा के समय में बदलाव, 12 बजे के बजाय अब होगी इतने बजे शुरू

टीईटी संघ के अध्यक्ष शिक्षक अमित विक्रम ने केके पाठक (KK Pathak) ने जवाब दिया है. टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम (Amit Vikram) ने इस पत्र का जवाब देते हुए लिखा- 'बिहार में शिक्षकों को भी देश के आम नागरिकों की तरह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त थी, लेकिन आपके तरफ से जारी पत्र में यह जिक्र किया गया है कि शिक्षा विभाग के पत्र से ऐसा मालूम होता है कि बिहार में शिक्षकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अन्य मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.' इतना ही नहीं आगे शिक्षक (Amit Vikram) ने शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट जाने का भी इशारों में लिख दी है.

ये भी पढ़ें:BPSC TRE 2 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, CCTV के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर

बता दें कि अमित विक्रम (Amit Vikram) शिक्षकों की मांग को सोशल मीडिया के जरिए उठाते रहते हैं. मगर अब शिक्षा विभाग ने एक लेटर के जरिए ये कहा है कि कोई भी शिक्षक न तो किसी संघ से जुड़ेगा और न ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब या ट्विटर पर शिक्षा विभाग से जुड़ी बातें लिखेगा. टीईटी संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम को इसीलिए एक पत्र भेजा गया था. इस पर शिक्षक अमित विक्रम ने जवाब दिया.

Trending news