BPSC TRE 2.0 Result: बीपीएससी 11वीं-12वीं के 20 विषयों के परिणाम जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2029340

BPSC TRE 2.0 Result: बीपीएससी 11वीं-12वीं के 20 विषयों के परिणाम जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड

BPSC TRE 2.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीते दिन सोमवार को 11वीं और 12वीं के लिए टीचर परीक्षा के 20 विषयों के परिणाम जारी कर दिए है. इन परीक्षा में कुल 22131 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

BPSC TRE 2.0 Result: बीपीएससी 11वीं-12वीं के 20 विषयों के परिणाम जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड

BPSC TRE 2.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीते दिन सोमवार को 11वीं और 12वीं के लिए टीचर परीक्षा के 20 विषयों के परिणाम जारी कर दिए है. इन परीक्षा में कुल 22131 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इन 20 विषयों में इतिहास, मनोविज्ञान, उद्यमिता (Entrepreneurship), दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, अर्थशास्त्र, संगीत, मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, मगही, बांग्ला, संस्कृत शामिल है. 

कल से शुरू हो चुकी उनकी काउंसलिंग
इन सभी विषयों के परिणाम बीपाएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जारी किए है. उम्मीदवार वहां जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है. इसी के साथ सिलेक्ट शिक्षकों को जिला भी अलॉट कर दिया है. सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. ये काउंसलिंग 30 दिसंबर तक चलेगी. नीचे देखे किस दिन होगी किन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग-
- 25 दिसंबर दिन सोमवार को प्रधानाध्यापकों के लिए काउंसलिंग होगी.  
- 26 दिसंबर दिन मंगलवार को कक्षा 6-8 के लिए काउंसलिंग होगी. 
- 27 दिसंबर दिन बुधवार को कक्षा 9-10 के लिए काउंसलिंग होगी. 
- 28 दिसंबर दिन गुरुवार को कक्षा 11-12 के लिए काउंसलिंग होगी.
- 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को कक्षा 1-5 के लिए काउंसलिंग होगी. 

बता दें कि शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण के लिए 11वीं और 12वीं के कुल 22131 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इन उम्मीदवारों में इतिहास के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी यानी 3936 शिक्षक हैं. फिजिक्स के 2644, केमेस्ट्री के 2267, समाजशास्त्र के 2004 और गणित के 1982 शिक्षक शामिल हुए है. 

देखें सफल हुए अभ्यर्थियों और कट ऑफ मार्क्स
अर्थशास्त्र में 777 उम्मीदवार सफल हुए है और 72 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
संगीत में 1465 उम्मीदवार सफल हुए है और 80 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
संस्कृत में 1046 उम्मीदवार सफल हुए है और 78 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
जूलॉजी में 976 उम्मीदवार सफल हुए है और 86 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
दर्शन में 169 उम्मीदवार सफल हुए है और 60 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
समाजशास्त्र में 2004 उम्मीदवार सफल हुए है और 69 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
मनोविज्ञान में 1793 उम्मीदवार सफल हुए है और 45 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
गृह विज्ञान में 1238 उम्मीदवार सफल हुए है और 61 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
इतिहास में 3936 उम्मीदवार सफल हुए है और 71 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
केमेस्ट्री में 2267 उम्मीदवार सफल हुए है और 46 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
बॉटनी में 1460 उम्मीदवार सफल हुए है और 53 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
इंटरप्रेन्योरशिप में 169 उम्मीदवार सफल हुए है और 66 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
गणित में 1982 उम्मीदवार सफल हुए है और 93 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
बांग्ला में 32 उम्मीदवार सफल हुए है और 66 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
भोजपुरी में 15 उम्मीदवार सफल हुए है और 44 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
फिजिक्स में 2644 उम्मीदवार सफल हुए है और 59 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
मगही में 6 उम्मीदवार सफल हुए है और 74 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
प्राकृत में 16 उम्मीदवार सफल हुए है और 62 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
मैथिली में 129 उम्मीदवार सफल हुए है और 49 कट ऑफ मार्क्स गए है. 
पाली में 7 उम्मीदवार सफल हुए है और 58 कट ऑफ मार्क्स गए है. 

यह भी पढ़ें- BSSC CGL Result 2022: बीएसएससी सीजीएल के नतीजे जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

Trending news