BSEB Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में 13.04 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए प्रदेश में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Trending Photos
पटना: BSEB Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में 13.04 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए प्रदेश में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा में 6.77 लाख छात्र और 6.26 लाख छात्राएं होंगी शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, इस साल होने वाली 12वीं की परीक्षा में 6.77 लाख छात्र और 6.26 लाख छात्राएं शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में परीक्षा के 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
परीक्षार्थी और वीक्षक मोबाइल फोन के साथ नहीं मिलेगी एंट्री
उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. पटना में 77 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
दो पाली में होगी परीक्षा आयोजित
वहीं परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी.
परीक्षा से पहले दो बार ली जाएगी स्टूडेंट्स की तलाशी
बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की 2 बार तलाशी ली जाएगी. सबसे पहले गेट पर छात्र की चेकिंग की जाएगी और फिर बोर्ड परीक्षा हॉल में एक नामित व्यक्ति द्वारा तलाशी ली जाएगी. नकल मुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में बोर्ड ने मॉडल परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं.
इस बार बिहार बोर्ड काफी सख्त
बीते कई सालों से बिहार बोर्ड फरवरी में अपनी परीक्षा आयोजित करता आ रहा है. इस साल भी बिहार बोर्ड (Bihar Board 10th 12th Exam 2024) कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. हर साल बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों से नकल के काफी अजब-गजब वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है. जिसको लेकर इस बार बिहार बोर्ड काफी सख्त है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ