Bihar Politics: तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’ पर चिराग का हमला, कहा- वो नकल कर रहे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2559616

Bihar Politics: तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’ पर चिराग का हमला, कहा- वो नकल कर रहे

Bihar Politics: तेजस्वी यादव की माई-बहन मान योजना पर अब राजनीति शुरू हो गई है. केंद्रीय मेंत्री चिराग पासवान ने इस मामले में तेजस्वी को जमकर घेरा है.

चिराग पासवान(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. वहीं जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दलों ने मुफ्त योजनाओं का वादा करना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर पूर्णिया में कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार विधानसभ चुनाव जीतती है तो राज्य की महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. इस योजना का ऐलान करने के साथ ही बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. केंद्राय मंत्री और लाजपा(आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने इस मामले में तेजस्वी पर हमला बोला है.

चिराग पासवान ने तेजस्वी से सवाल करते हुए पुछा कि अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था. उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन. उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे. ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं. मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मणिपुर में 2 बिहारी मजदूरों की हत्या, सीएम नीतीश ने दो-दो लाख मुआवजे का किया ऐलान

चिराग पासवान ने आगे कहा कि वो उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं. सत्ता से बाहर होते ही इनकी भाषा बदल जाती है. अब इन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आया. जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये क्यों याद नहीं आया? बता दें कि दरभंगा में इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना नहीं होगा. माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए हस्तांतरण किए जाएंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news