JSSC Paper Leak: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेपर लीक करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान गलती से भी कोई गलती की तो दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Trending Photos
रांची: झारखंड में 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य भर में JSSC CGL की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि इस परीक्षा में पूरे राज्य भर में करीब 6 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता परीक्षा को लेकर बैठक की गई थी. जिसमे सभी पदाधिकारियों को परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने का दिशा निर्देश दिया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर परीक्षा को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई ग़लत करने की कोशिश करेगा - तो हम उनसे पूरी सख़्ती से निपटेंगे”. इसके बाद हेमंत सोरेन एक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है कि राज्य के युवाओं के साथ इस बार किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई ग़लत करने की कोशिश करेगा - तो हम उनसे पूरी सख़्ती से निपटेंगे। pic.twitter.com/jkreDaRRM1
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 20, 2024
सीएम सोरेन ने नोटिश जारी करते हुए कहा है कि 21 औऱ 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आयोग द्वारा झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का राज्यभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. अगर इस परीक्षा की प्रक्रिया के आयोजन को प्रभावित करने के लिए किसी भी स्तर पर किसी प्रबंध तंत्र. संस्था व व्यक्ति की संलिप्तता पायी जाती हा को उसके खिलाफ झारखंड सरकार द्वारा लाए गए कड़े कानून झारखंड प्रतियोगी परीक्षआ अधिनियम 2023 के तहत कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी औऱ परीक्षा को बदनाम करने वालों के खिलाफ भी त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!