BPSC Officers Salary: बीपीएससी की अधिसूचना 2024 के अनुसार, 70वें BPSC वेतन में मूल सैलरी, अतिरिक्त भत्ते और ग्रेड वेतन और पद के स्तर के अनुसार कटौती शामित है. 70वें BPSC वेतन संरचना उम्मीदवारों, 7वें वेतन आयोग और प्रत्येक पद के लिए एक अलग ग्रेड वेतन है. लेवल 7 पे स्केल वालों को 4600 ग्रेड पे के साथ सैलरी मिलेगी.
Trending Photos
BPSC Officers Salary: सरकारी नौकरी हर युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है. कुछ युवा कॉलेज के दिनों से इसके लिए तैयारी कर देते हैं. सरकारी नौकरी पाने के लिए वह दिन रात एक कर देते हैं. खासतौर पर बिहार के युवाओं की पहली पसंद ही सरकारी नौकरी होती है, ऐसा माना जाता है. बिहार का युवा देश और प्रदेश की सिविल सर्विस में नौकरी करने के लिए हर परीक्षा पास करने को तैयार रहता है. बीपीएससी के जरिए राज्य के प्रशासन लिए अधिकारियों की भर्ती परीक्षा होती है. हालांकि, हम इस ऑर्टिकल में आज जानेंगे कि बीपीएससी सीसीई पास अफसरों की कितनी सैलरी होती है.
बीपीएससी (BPSC) की अधिसूचना 2024 के अनुसार, 70वें BPSC वेतन में मूल सैलरी, अतिरिक्त भत्ते और ग्रेड वेतन और पद के स्तर के अनुसार कटौती शामित है. सचिव पदों के लिए BPSC वेतन प्रति महीने करीब 2,00,000/-रुपए है. एसडीएम (SDM) पदों के लिए करीब 61,500-72,000 रुपए होनी की उम्मीद है.
70वें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) वेतन संरचना उम्मीदवारों, 7वें वेतन आयोग और प्रत्येक पद के लिए एक अलग ग्रेड वेतन है. डिप्टी कलेक्टर का स्तर 9 है. ग्रेड पे 5400 रुपए है. वहीं, वेतन सीमा 61,500 रुपए-72,000 रुपए है. पुलिस अधिक्षक भी स्तर 9 क्षेणी में आते हैं. इनका भी ग्रेड पे 5400 होता है. जिला कामंडेंट का भी लेवल 9 सूची है. ये भी 5400 के ग्रेड पे पर आते हैं. बिहार शिक्षा सेवा का स्तर भी 9 है. इनको भी ग्रेड पे 5400 ही मिलता है. स्तर 9 में सहायक कर आयुक्त होते हैं. ग्रेड पे 5400 होता है. निर्वाचन अधिकारी, योजना अधिकारी/जिला योजना अधिकारी (राजपत्रित) और जूनियर रिजस्ट्रार का भी लेवल 9 होता है. इन सभी का ग्रेड पे 5400 रुपए होता है. सभी की वेतन सीमा 61,500 रुपए-72,000 रुपए है.
खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पोस्ट के अधिकारी लेवल 7 में आते हैं. इनका ग्रेड पे 4600 रुपए होता है. वहीं, वेतन सीमा 59,858- 68,795 रुपए है.
श्रम परिवर्तन अधिकारी (अराजपत्रित) और राजस्व अधिकारी भी स्तर 7 में आते हैं. इस पोस्ट वालों का भी ग्रेड पे 4600 रुपए होता है. इन सभी की वेतन सीमा 59,858- 68,795 रुपए होती है.
यह भी पढ़ें:BPSC Exam: परीक्षा पैटर्न में आयोग ने क्या किए बदलाव? जानिए कितने सेटों का होगा पेपर
ध्यान दें कि लेवल 9 वेतनमान के लिए 5400 रुपए ग्रेड वेतन मिलेगा, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट और अन्य अधिकारी शामिल होंगे. बिहार शिक्षा सेवा, कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन अधिकारी, योजना अधिकारी/ जिला अधिकारी (राजपत्रित) और जूनियर रजिस्ट्रार भी लेवल 9 में आते हैं. लेवल 7 पे स्केल वालों को 4600 ग्रेड पे के साथ सैलरी मिलेगी. इसमें खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक, श्रम परिवर्तन अधिकारी (गैर-अराजपत्रित) और राजस्व अधिकारी शामिल हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!