लगभग 45 दिनों को यात्रा के बाद बिहार के हजयात्रियों का जत्था एयरइंडिया के दो विमानों से गया एयरपोर्ट पुहंचा.
Trending Photos
गया: बिहार में हज यात्रियों का पहला जत्था हज यात्रा करने के बाद वापस आ गया है. इंडियन एयरलाइंस की 2 फ्लाइट से गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस जत्थे में 300 यात्री विमान से नई दिल्ली होते हुए गया एयरपोर्ट पहुंचे.
लगभग 45 दिनों को यात्रा के बाद बिहार के हजयात्रियों का जत्था एयरइंडिया के दो विमानों से गया एयरपोर्ट पुहंचा. हालांकि पहले दिन एयर इंडिया का विमान अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटों की देरी से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुहंचा.
दोनों विमान से 150-150 हज यात्री वापिस आए. सभी का स्वागत एयरपोर्ट पर एसएसपी राजीव मिश्रा, हज कमेटी के चेयरमैन इल्यास हुसैन, मोती करीमी, सदर एसडीओ, असद परवेज़ उर्फ कमांडर, शाहिद खान आदि ने गुलाब का फूल देकर किया.
सभी हज यत्रयों के चेहरे पर उतसाह का भाव था, एक तो अल्लाह के घर का दीदार कर सकुशल वतन वापसी से सभी खुश था.