रांची: हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 3 मुद्दों पर लगी मुहर, 6 जनवरी से चलेगी विधानसभा
Advertisement

रांची: हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 3 मुद्दों पर लगी मुहर, 6 जनवरी से चलेगी विधानसभा

अजय कुमार ने कहा कि जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. इसके साथ ही 6 जनवरी 2020 से 8 जनवरी 2020 तक विधानसभा संचालन पर सहमति बनी है. उन्होंने झारखंड में निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लगी. (तस्वीर साभार-@prdjharkhand)

रांची: झारखंड में नई सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई. सीएम हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में पहली कैबिनेट की बैठक की. बैठक की ब्रीफिंग करते हुए कैबिनेट सचिव अजय कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट में 3 मुद्दों पर मुहर लगी है. साथ ही 7 अन्य मुद्दों पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई. 

अजय कुमार ने कहा कि जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. इसके साथ ही 6 जनवरी 2020 से 8 जनवरी 2020 तक विधानसभा संचालन पर सहमति बनी है. उन्होंने झारखंड में निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया है.

कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि सीएनटी (CNT) और एसपीटी (SPT) एक्ट संशोधन और पथलगड़ी के विरोध करने के कारण जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, उसे वापस लिया जाएगा. वहीं, राज्य सरकार में सभी रिक्तियों को शीघ्र भरने का भी निर्देश दिया गया है.

इसके साथ ही महिला उत्पीड़न और अवयस्कों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न के मामले की त्वरित निपटारे के लिए सभी जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन और आवश्यक नियुक्ति पर भी सहमति बनी है.

वहीं, कैबिनेट बैठक में प्रत्येक जिले के उपयुक्त प्रखंड/ पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी लंबित भुगतान पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्तर के पेंशन शिक्षकों के लंबित भुगतान करने का भी आदेश दिया गया.

कैबिनेट मीटिंग में सभी उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में गरीबों, जरूरत मंदों के बीच कंबल एवं ऊनी टोपी के वितरण का निर्देश दिया गया. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया.