तोड़ी मजहब की दीवार: सोहन के लिए साहिला बनी शालिनी, मंदिर में रचाई शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar861283

तोड़ी मजहब की दीवार: सोहन के लिए साहिला बनी शालिनी, मंदिर में रचाई शादी

बिहार के बेगूसराय जिले में जाति धर्म से ऊपर उठकर झारखंड की रहने वाली साहिला परवीण ने सोहन कुमार के साथ सात फेरे लिए हैं.

 

तोड़ी मजहब की दीवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मजहब की दीवार को तोड़ते हुए एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी रचाई है.

  1. झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली हैं साहिला परवीन
  2. बेगूसराय के रहने वाले सोहन कुमार के साथ लिए सात फेरे
  3.  

झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली साहिला परवीण जो अब शालिनी कुमारी बन गई हैं ने बेगूसराय के नौलखा मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ निपानिया गांव के रहने वाले सोहन कुमार दास के साथ सात फेरे लिए. इस प्रेमी जोड़े की शादी की चर्चा अब हर ओर हो रही है.

ये भी पढे़ंः Bihar में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के तबादले, 4 IAS और 17 अफसर को मिली नई तैनाती

लड़के के परिवार वाले हुए शादी में शरीक

बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के रहने वाले लड़के के परिवार वालों ने शादी समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान जय मंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के लोग भी मंदिर में शादी के दौरान मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक सोहन हजारीबाग में बैंकिंग सेक्टर में काम करता था. इस दौरान ही उसकी मुलाकात साहिला से हुई थी.

मिली प्यार को जीत

साहिला और सोहन के बीच डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. प्यार होने के बाद साहिला परवीण सोहन के साथ बेगूसराय पहुंची और मंदिर में शादी रचाई है. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा काफी खुश है.

इस दौरान साहिला ने कहा कि प्यार में जाति धर्म नहीं देखी जाती है. उसे सोहन से प्यार हुआ और अब शादी की है. वह सोहन के साथ ही पूरी जिंदगी बिताएगी.

ये भी पढे़ंः Dhanbad: विधवा को डायन बता कर पीटा, घर से निकाला, मामला दर्ज

वहीं, सोहन ने बताया कि बैंकिंग के काम के दौरान साहिला परवीन से दोस्ती हुई थी जो प्यार में बदली और अब शादी की है.