जमशेदपुर के सरकारी स्कूल में लगे हैं पंखे, ट्यूबलाइट और बल्ब, पर अब तक नहीं पहुंची बिजली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar951525

जमशेदपुर के सरकारी स्कूल में लगे हैं पंखे, ट्यूबलाइट और बल्ब, पर अब तक नहीं पहुंची बिजली

Jamshedpur News: सरकारी स्कूल में छाया अंधेरा मानो लोगों को डराता है. बिजली नहीं होने से स्कूल परिसर में सन्नाटा रहता है.

सरकारी स्कूल नहीं पहुंची बिजली (सांकेतिक फोटो)

Jamshedpur: जमशेदपुर शहर के पॉश इलाके कागलनगर (Kagal Nagar) का एक स्कूल आज भी बिजली को तरस रहा है. सोनारी थाना क्षेत्र (Sonari Police Station Area) में स्थित जनता मध्य विद्यालय में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. अंधेरे की वजह से रात को स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों की महफिल जमती है. कहने को तो स्कूल में पंखे, ट्यूबलाइट और बल्ब सभी लगे हुए हैं लेकिन स्कूल में बिजली ही नहीं है.

हैरानी की बात ये है कि स्कूल के चारों ओर टाटा कंपनी का रिहायशी इलाका है, जो रात में चकाचौंध रहता है. वहीं, सरकारी स्कूल में छाया अंधेरा मानो लोगों को डराता है. बिजली नहीं होने से स्कूल परिसर में सन्नाटा रहता है. ऐसे में रात होते ही स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है.

कागलनगर के जनता मध्य विद्यालय की स्थापना 1958 में हुई थी, तब से अब तक 63 वर्ष बीत गए लेकिन स्कूल अब तक बगैर बिजली के ही संचालित हो रहा है. भीषण गर्मी के दिनों में क्लास में लगे पंखे केवल खुद के होने का अहसास भर दिलाते हैं. ऐसे में बच्चे ही नहीं शिक्षक भी पसीने से तर होकर पठन-पाठन में जुटे रहते हैं.

वैसे अभिभावकों ने भी स्कूल में बिजली नहीं होने की कई बार शिकायत की लेकिन आज तक नतीजा कुछ भी नहीं निकला.वहीं अधिकारियों के पास भी इस का कोई जवाब नहीं है. वहीं,  प्रिंसिपल वीणा कुमारी कहती हैं कि स्कूल में बिजली का कनेक्शन लाने की कोशिश दो साल से की जा रही है लेकिन विभागीय कार्रवाई में देरी होने से अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है.

पूर्व सीएम रघुवर दास समेत वर्तमान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का इस क्षेत्र से नजदीकी संबंध है, इसके बावजूद शहर के बीचोंबीच स्थित सरकारी स्कूल में आज तक बिजली नहीं पहुंची. ये कहीं ना कहीं सिस्टम पर सवाल खड़े करता है.

'

Trending news