Bihar Politics: मंत्री सुमित सिंह के भाई ने ज्वाइन की RJD, BJP से ज्यादा चिराग को टेंशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2192525

Bihar Politics: मंत्री सुमित सिंह के भाई ने ज्वाइन की RJD, BJP से ज्यादा चिराग को टेंशन

Lok Sabha Election 2024:  राजद ज्वाइन करने के लिए अजय प्रताप अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुऐ तेजस्वी यादव की चुनावी रैली तक पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान ही अजय प्रताप ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

मंत्री सुमित सिंह के भाई ने ज्वाइन की RJD

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री सुमित सिंह के भाई अजय प्रताप सिंह ने तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है. उनके भाई नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री लिहाजा इसे एनडीए के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके अलावा अजय प्रताप भी बीजेपी और जेडीयू में रह चुके हैं. अब वो महागठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगेंगे और जमुई में चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. इससे चिराग पासवान ज्यादा टेंशन में देखे जा रहे हैं. 

राजद ज्वाइन करने से पहले अजय प्रताप ने कहा कि मेरे पिताजी दिवंगत नरेंद्र सिंह का भी सपना था, लालू जी मेरे अभिभावक रहे हैं. मैं आरजेडी में जा रहा हूं. जो भी इसका विरोध कर रहे हैं उनसे पुछिऐ जब मेरा बीजेपी से टिकट काटा गया था, उस समय क्यों नहीं विरोध किया. राजद ज्वाइन करने के लिए अजय प्रताप अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुऐ तेजस्वी यादव की चुनावी रैली तक पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान ही अजय प्रताप ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले पटना में वह तेजस्वी और लालू यादव से मुलाकात कर चुके थे.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Nawada: 10 साल बाद आज नवादा पहुंचेंगे पीएम मोदी, CM नीतीश भी रहेंगे मंच पर मौजूद

बता दें कि अजय प्रताप अब तक जेडीयू और बीजेपी के अलावा कई दलों का हाथ पकड़ चुके हैं. वे दिवंगत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे हैं. उनके पिता जमुई के बड़े नेताओं में एक माने जाते थे. अजय के छोटे भाई सुमित सिंह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं. अजय भी 2010 में जेडीयू की टिकट पर जमुई से विधायक रह चुके हैं. साल 2015 में भारतीय जनता दल के टिकट से जमुई विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन इस बार अजय प्रताप को हार का सामना करना पड़ा. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ज्वाइन कर ली और उसकी टिकट पर चुनाव लड़े. इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कसा तंज, कहा- लालू यादव के घर में 6 उम्मीदवार

उधर जमुई में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की जमुई रैली के भाषण में परिवारवाद पर नहीं बोलने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये सभी परिवारवादी और वंशवादी नेताओं से भरी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं. इसलिए प्रधानमंत्री जमुई में परिवारवाद पर चुप्पी साध लिए. तेजस्वी ने आगे कहा कि पांच साल पहले प्रधानमंत्री जमुई आए थे और लोगों से कहा था कि गरीबी मिटा देंगे, बेरोजगारी कम कर देंगे. न गरीबी गई और न बेरोजगारी घटी. उल्टे बेतहाशा महंगाई लोगों को खाए जा रही है. दो चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही विशेष पैकेज. 

Trending news