PM Modi Jamui Rally: 11:55 बजे मंच पर एंट्री, 12:45 पर वापसी, एक घंटे से भी कम समय में जमुई से चुनावी माहौल बनाएंगे PM मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2188315

PM Modi Jamui Rally: 11:55 बजे मंच पर एंट्री, 12:45 पर वापसी, एक घंटे से भी कम समय में जमुई से चुनावी माहौल बनाएंगे PM मोदी

PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी की रैली जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में होगी. प्रधानमंत्री यहां से पहले चरण की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. पीएम मोदी की जमुई रैली को लेकर भाजपाईयों के साथ-साथ चिराग पासवान भी काफी उत्साहित हैं. 

पीएम मोदी (File Photo)

PM Modi Jamui Rally: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. पीएम मोदी भी आज (गुरुवार, 4 अप्रैल) को बिहार आ रहे हैं. बिहार में जमुई से प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 11:50 बजे जमुई के खैरा पहुंच जाएंगे. पीएम करीब 11:55 बजे मंच पर पहुंच जाएंगे और करीब 12:45 बजे तक अपना संबोधन समाप्त करके पर वापस लौट जाएंगे. एक घंटे से भी कम समय में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी माहौल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम मोदी की रैली जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में होगी. प्रधानमंत्री यहां से पहले चरण की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. रैली में करीब 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

  • 11:10 AM देवघर लैंड करेंगे
  • 11:50AM खैरा जमुई आगमन
  • 11:55 AM बजे मंच पर
  • 12:00 PM बजे से 12:45 PM बजे तक - भाषण
  • 12: 55 PM मंच से उतरेंगे
  • 1:00 PM देवघर हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान
  • 1:40 PM बजे देवघर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

रैली को लेकर सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम 

पीएम मोदी की रैली को लेकर शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग फुल हो गई है. जिला प्रशासन से लेकर एनडीए गठबंधन के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों ने पहले से ही अपनी-अपनी बुकिंग करा रखी है. जानकारी के मुताबिक, अब शहर में कोई भी होटल खाली नहीं है. पीएम के आने को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. यहां पुलिस बल, सैनिक, अर्धसैनिक बल को लगाया गया है. आज के लिए अलग से ट्रैफिक रूट चार्ट को तैयार किया गया है. बिना अनुमति के सभा स्थल तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर बैन है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव आज पूर्णिया से करेंगे नामांकन, लालू से बोल- कांग्रेस से दिक्कत है तो...

पीएम की रैली को लेकर चिराग काफी उत्साहित

पीएम मोदी की जमुई रैली को लेकर भाजपाईयों के साथ-साथ चिराग पासवान भी काफी उत्साहित हैं. चिराग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए देश में 400 पार सीट का लक्ष्य भी हासिल करेगी. बता दें कि चिराग पासवान ने इस बार जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है और खुद अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: क्या हाजीपुर में भतीजे चिराग पासवान का समर्थन करेंगे पशुपति पारस? इस सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

विपक्ष को घेरने की पूरी तैयारी

एक बात तो तय है कि जमुई रैली से विपक्ष को घेरने में पीएम मोदी कोई कोताही नहीं बरतने वाले हैं. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पर प्रधानमंत्री का भाषण काफी ज्यादा आक्रामक हो सकता है. इसके अलावा परिवार पर लालू यादव के बयान पर भी बिहार की धरती से पलटवार करते दिखाई दे सकते हैं. खास बात ये होगी कि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे, क्योंकि इस मुद्दे पर अब राजद की ओर से एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल लिया गया है. राजद की ओर से एक बार फिर से एनडीए के परिवारवाद को उजागर किया गया है.

Trending news