Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2380082

Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान

Jehnabad News: प्रशासन की ओर से 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

 

Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान

जहानाबादः Jehnabad Siddheshwarnath Temple Accident: बिहार के जहानाबाद जिल में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. जहानाबाद जिला प्रशासन का भी मानना है कि प्रांगण के आस-पास से सूचना मिली है कि कुछ युवा श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी.

यह भी पढ़ें- Jehnabad News: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में बड़ा हादसा, सोमवारी पर भगदड़ मचने से 7 कांवड़ियों की मौत

7 श्रद्धालुओं की मौत 16 घायल 
श्रावणी मेले में पिछले सोमवार की तुलना में 12 अगस्त (सोमवार) को जिला प्रशासन ने अधिक संख्या में सिविल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की थी. भगदड़ के दौरान मंदिर प्रांगण और मार्ग के संकीर्ण होने के कारण सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस घटना में 16 लोग घायल हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, मौके पर मौजूद घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल टीम एवं नियंत्रण कक्ष की सहायता से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसमें 10 श्रद्धालुओं को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया. सभी घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- IRCTC Tatkal Ticket: लंबी है वेटिंग लिस्ट तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिनटों में मिलेगी कन्‍फर्म टिकट!

घायल श्रद्धालुओं को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला

बताया जा रहा है कि बराबर पहाड़ी की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की भौगोलिक स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है. अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, कई चश्मदीद प्रशासन पर भी सही व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस स्थानीय विवाद में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मृतकों के परिवार को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपये और घायल श्रद्धालुओं को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया है. भुगतान 24 घंटे में कर दिया जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 

Trending news