Jehanabad News: अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सूर्यदीप हॉस्पिटल सील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2523736

Jehanabad News: अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सूर्यदीप हॉस्पिटल सील

Suryadeep Hospital Sealed: एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि सूर्यदीप हॉस्पिटल स्वास्थ्य नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहा था. नर्सिंग होम के पास न तो संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस था और न ही वहां प्रशिक्षित डॉक्टर या स्टाफ मौजूद थे.

Jehanabad News: अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सूर्यदीप हॉस्पिटल सील

जहानाबाद: जहानाबाद में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास स्थित सूर्यदीप हॉस्पिटल को मापदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है.

गुप्त सूचना से हुई कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में कई नर्सिंग होम बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं और मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान क्या हुआ?
छापेमारी के दौरान सूर्यदीप हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर मौजूद नहीं थे. हॉस्पिटल में अव्यवस्था का आलम था, जबकि दो मरीज भर्ती पाए गए. प्रशासन ने तुरंत दोनों मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया.

मानकों का उल्लंघन
एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि सूर्यदीप हॉस्पिटल पूरी तरह से स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन कर रहा था. नर्सिंग होम के पास न तो संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस था और न ही प्रशिक्षित स्टाफ. मरीजों का इलाज असुरक्षित तरीके से किया जा रहा था, जो उनके जीवन के लिए खतरनाक था.

सीलिंग की प्रक्रिया
हॉस्पिटल की तमाम अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन ने इसे तुरंत सील कर दिया. साथ ही, अन्य अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम्स के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

मरीजों की सुरक्षा प्राथमिकता
इसके अलावा दोनों मरीजों को सदर अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाने के बाद उनके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित की गई. प्रशासन का कहना है कि ऐसी जगहों पर मरीजों का इलाज उनकी जान को खतरे में डालता है.

अवैध नर्सिंग होम संचालकों में डर
इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन करने वाले किसी भी नर्सिंग होम को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रशासन का लोगों के लिए संदेश
एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने जनता से अपील की है कि वे इलाज के लिए केवल मान्यता प्राप्त और अधिकृत नर्सिंग होम्स पर भरोसा करें. साथ ही, अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़िए- प्लीज छोड़ दीजिए! वो गुहार लगाती रही हैवान गैंगरेप करते रहे, वीडियो वायरल

Trending news