मधुपुर उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज, BJP बोली-हताश और निराश हो चुकी है हेमंत सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar871471

मधुपुर उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज, BJP बोली-हताश और निराश हो चुकी है हेमंत सरकार

Madhupur By Poll 2021: बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में सरकार की विफलताओं को लेकर जो जनता से उन लोगों ने वादा किया था वह नाकाम है.

 

 BJP बोली-हताश और निराश हो चुकी है हेमंत सरकार (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में 17 अप्रैल को मधुपुर में उपचुनाव (Madhupur By Election 2021) होने हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफिजुअल अंसारी चुनावी मैदान में है. वहीं, BJP गंगा नारायण सिंह को मधुपुर से चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतार सकती है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा की, 'कोई मुद्दा खोजने की जरूरत नहीं है. हेमंत सोरेन का शासन काल रहा है. 14 महीने की बात करें या Corona काल जैसी विपरीत परिस्थितियों की, हर बार उन्होनें (हेंमत सोरेन) बेहतर काम किया है. पूरे देश में अपना डंका बजाया है. विदेशों में भी उनकी चर्चा हुई.

पांडे ने कहा कि, 'झारखंड के जन सरोकार के मुद्दे को लेकर हम लोग आगे बढ़ेंगे. जिस तरह से चुनावी वादे थे उसको हम लोग एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा को बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं है. मधुपुर एक ऐसी जगह है जहां से झारखंडी जन सरोकार वाली सरकार निश्चित तौर पर एक जनसैलाब उमडेगा. एक माइंडेड वहां से निकल कर आएगा वह भूतपूर्व होगा.'

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार पर मरांडी का हमला, कहा- अब बिल नहीं है कृषि कानून, सदन में चर्चा का करेंगे विरोध

इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि, 'झारखंड में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव (Madhupur By Poll 2021) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर ऊराव के नेतृत्व में लड़ेंगे. मुद्दे बहुत है, हम मधुपुर की जनता के बीच जाएंगे. हम लोगों ने जो घोषणा पत्र में वादें किए थे उसको पूरा करने का काम हमने किया है. हमने बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया है.'

आलोक दुबे ने  आगे कहा कि, 'हम लोगों ने पूरे कोरोना काल में झारखंड के लोगों को स्वास्थ्य भोजन और मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है. जिस तरह से यशस्वी प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है, यह सब मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.'

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि, 'मधुपुर उपचुनाव में सरकार की विफलताओं को लेकर जो जनता से उन लोगों ने वादा किया था वह नाकाम है. उसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. सरकार ने 1 साल में 10,00,000 लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, वह भी सरकार नहीं कर पाई. राज्य में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं.'

प्रदीप सिन्हा ने कहा कि 'सरकार हताश और निराश हो चुकी है. कहीं ना कहीं सरकार योजना बनाने में विफल साबित हो रही है. राज्य के अंदर जिस तरह से यह सरकार लोगों को हताश और निराश कर रही है तमाम सारी चुनौतियां है, हम उनके बर्ताव को लेकर जनता के बीच जाएंगे.' बता दें कि BJP और JMM आमने सामने है अब यह देखना होगा की अखिर मधुपुर की जनता का किया मिजाज है.

(इनपुट-अभिषेक भगत)