झारखंड: हमले में घायल भाजयुमो के जिला महामंत्री ने अस्पताल में तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1044024

झारखंड: हमले में घायल भाजयुमो के जिला महामंत्री ने अस्पताल में तोड़ा दम

SSP ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या का कारण जमीन विवाद (Land Dispute) है. दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिस कारण सोनू ने मंगलवार की रात सूरज को अकेला पाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

हमले में घायल सूरज ने अस्पताल में ली अंतिम सांस (प्रतीकात्मक तस्वीर).

Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) के बागबेड़ा (Bagbera) में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के जिला महामंत्री सूरज सिंह (Suraj Singh) पर जानलेवा हमले के 36 घंटे बाद आखिरकार सूरज जिंदगी से जंग हार गए. भाजयुमो महामंत्री सूरज सिंह ने टीएमएच (TMH) में अंतिम सांस ली. इधर, उनकी मौत की खबर सुनकर टीएमएच के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरु हो गई. 

बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाले सोनू सिंह (Sonu Singh) और उसके साथी कमल शर्मा (Kamal Sharma) उर्फ गोलू समेत एक नाबालिग ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया था. मामले को लेकर SSP डॉ एम तमिल वाणन ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि भाजयुमो का महामंत्री बनने के बाद से ही सूरज उसे परेशान करता था. हर काम में रोक लगा देता था, जिस वजह से उसने सूरज की हत्या का प्लान (Murder Plan) बनाया. 

ये भी पढ़ें- सुहागरात में पति ने रखी कुछ ऐसी डिमांड, घर बचाने को कोर्ट पहुंची पत्नी

SSP ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या का कारण जमीन विवाद (Land Dispute) है. दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिस कारण सोनू ने मंगलवार की रात सूरज को अकेला पाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. 

फिलहाल पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया और नाबालिग (Minor) को बाल सुधार गृह (Juvenile Home) भेजा गया है. बता दें कि मंगलवार की रात वाहन से अपने घर जा रहे सूरज पर स्कूटी सवार सोनू, कमल और एक नाबालिग ने चापड़ ओर चाकू से जानलेवा हमला किया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने सूरज को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था.

(इनपुट-आशीष कुमार तिवारी)

Trending news