दुर्गा पूजा में Corona के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, लापरवाही नहीं करेगी बर्दाश्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1005420

दुर्गा पूजा में Corona के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, लापरवाही नहीं करेगी बर्दाश्त

उपायुक्त कुलदीप चौधरी का कहा, 'कोरोना (Corona) संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील है. इसे लेकर सभी सजग एवं सर्तक रहें. किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करना है.'

दुर्गा पूजा में Corona के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bokaro: झारखंड के बोकारो में कोरोना संक्रमण की संभाव्य तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है. इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा लगातार सभी पूजा समितियों के साथ बैठक कर उन्हें जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है. बता दें कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) की धारा 51-60 तथा IPC की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.  

वहीं, इसे लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी का कहा, 'कोरोना (Corona) संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील है. इसे लेकर सभी सजग एवं सर्तक रहें. किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करना है. सभी पूजा समितियों को राज्य आपदा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- लकड़ी की चम्मच और प्लेट-दोने से बना मां का पंडाल, बाबा की नगरी में यूं मनाया जा रहा है नवरात्रि का त्योहार

उपायुक्त ने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा, 'कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इस उद्देश्य से पूर्व की भांति इस बार भी किसी तरह के भोग प्रसाद का वितरण सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा. हालांकि, पूजा समितियां चाहे तो भोग प्रसाद की होम डिलिवरी कर सकते हैं. साथ ही, पूजा पंडालों में 18 वर्ष के नीचे के बच्चों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.' 

इधर, बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा, 'सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना है. समझना होगा कि सरकार के यह दिशा-निर्देश आम लोगों की बेहतरी के लिए ही जारी किए गए हैं.'

ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन खुले जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पट, मंत्री चंपई ने भी किए दर्शन

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में गस्ती बढ़ाए और भ्रमण कर जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है. चंदन झा ने किसी भी तरह की कोई असामाजिक गतिविधि होते ही उसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना प्रशासन को देने की बात कहीं है. 

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news