नवरात्रि के पहले दिन खुले जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पट, मंत्री चंपई ने भी किए दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1002786

नवरात्रि के पहले दिन खुले जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पट, मंत्री चंपई ने भी किए दर्शन

मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. इसे लेकर सरकार ने काफी सोच समझकर पूजा से पूर्व गाइडलाइन जारी की है, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में पूजा अर्चना कर सकें.  

 मंत्री चंपई सोरेन ने किए मां दुर्गा के दर्शन

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के आदित्यपुर और पूरे कोल्हान में अपनी बेहतरीन कारीगरी से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए जाना जाने वाला जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब ने नवरात्रि के पहले दिन पंडाल के पट खोल दिए, जहां लोगों ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत पूजा अर्चना की. राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) भी देर शाम पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे और समस्त राज्यवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

वहीं, मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. इसे लेकर सरकार ने काफी सोच समझकर पूजा से पूर्व गाइडलाइन जारी की है, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में पूजा अर्चना कर सकें. मंत्री सोरेन ने आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा में शामिल होने की अपील की. 

ये भी पढ़े-जमशेदपुर में दुर्गा पूजा कमेटी और जिला प्रशासन आमने-सामने, सरकारी गाइडलाइन को लेकर खिंची तलवार

बता दें कि इस साल भी आदित्यपुर में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा के पहले दिन आम श्रद्धालुओं के लिए देर शाम पंडाल के पट खोल दिए गए. गाइडलाइन के अनुसार, इस साल पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है. 

100 फीट दूर से ही कर सकेंगे प्रतिमा का दर्शन 
वहीं, इस साल लोग लगभग 100 फीट दूर से ही पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं. पूजा कमेटी द्वारा कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए विशेष तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत पंडाल से सटे सभी एंट्री पॉइंट पर आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और सेनेटाइज कर प्रवेश कराया जाएगा. 

ये भी पढ़े-Hockey की नर्सरी 'सिमडेगा' में होगा 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन, 20 अक्टूबर से होगी शुरू प्रतियोगिता

इधर, पूजा कमेटी द्वारा पूर्व में ही घोषणा कर दी गई है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पूजा में शामिल नहीं किया जाएगा. पूजा के लिए इस साल भी स्वास्थ विभाग की टीम मुस्तैदी से तैयार है. इसी क्रम में दुर्गा मां के दर्शन के लिए आने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा.

(इनपुट- आशीष कुमार तिवारी)

Trending news