संदिग्ध हालत में मृत मिले लोहरदगा के पूर्व MLA, पत्नी भी मिली बेहोशी की हालात में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1049870

संदिग्ध हालत में मृत मिले लोहरदगा के पूर्व MLA, पत्नी भी मिली बेहोशी की हालात में

झारखंड के लोहरदगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक और आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल किशोर भगत (Kamal Kishore Bhagat) का निधन हो गया है.  शुक्रवार दोपहर को उनका शव लोहरदगा शहर के हरमू इलाके में स्थित उनके आवास में बंद कमरे में पाया गया. 

 (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड के लोहरदगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक और आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल किशोर भगत (Kamal Kishore Bhagat) का निधन हो गया है.  शुक्रवार दोपहर को उनका शव लोहरदगा शहर के हरमू इलाके में स्थित उनके आवास में बंद कमरे में पाया गया.  उनकी उम्र 55 वर्ष थी.  उनकी पत्नी नीरू भगत भी कमरे में बेहोशी की हालत में मिलीं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में दाखिल कराया गया है. 

कमल किशोर भगत लोहरदगा विधानसभा से वर्ष 2009 में विधायक बने थे.  एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता चली गयी थी.  बाद में वर्ष 2014 में हुए चुनाव में वे एक बार फिर इसी क्षेत्र से विजयी हुए थे.  कमल किशोर भगत पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनकी मौत की वजहों का पता नहीं चल पाया है. 

घर के लोगों का कहना है कि भगत और उनकी पत्नी एक ही कमरे में थे.  शुक्रवार को दिन चढ़ने के बाद भी जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ.  घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें मृत पाया गया.  उनकी पत्नी भी बेहोशी की हालत में पायी गयीं.  फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे.

(इनपुट:आईएएनएस)

 

Trending news