दादी की हत्या पर बोली पोती 'वो आया और मारकर चला गया', हुआ खुलासा तो सन्न रह गए लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1030201

दादी की हत्या पर बोली पोती 'वो आया और मारकर चला गया', हुआ खुलासा तो सन्न रह गए लोग

16 नवंबर का दिन. महिला के परिजन छठ (Chhath) मनाने बाहर गए थे. वहीं, घर में बस मृतक महिला और उनकी नाबालिग पोती मौजूद थी. इस दौरान वृद्ध की हत्या कर दी जाती है. वहीं, जब घर के बाकी लोग वापस लौटते हैं और पोती से दादी के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है, 'एक युवक आया और दादी की हत्या कर भाग गया'.

दादी की हत्या पर बोली पोती 'वो आया और मारकर चला गया'. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Deoghar: झारखंड के देवघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 84 वर्ष की एक वृद्ध की हत्या कर दी जाती है और इल्जाम एक अज्ञात युवक पर आता है. हालांकि, जब इस हत्या कांड का खुलासा हुआ तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 

क्या है पूरा मामला
16 नवंबर का दिन. महिला के परिजन छठ (Chhath) मनाने बाहर गए थे. वहीं, घर में बस मृतक महिला और उनकी नाबालिग पोती मौजूद थी. इस दौरान वृद्ध की हत्या कर दी जाती है. वहीं, जब घर के बाकी लोग वापस लौटते हैं और पोती से दादी के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है, 'एक युवक आया और दादी की हत्या कर भाग गया'.

परिजनों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर एक वृद्ध महिला के साथ किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है? या ये मामला लूटपाट से जुड़ा हुआ है. इधर, पुलिस के गले यह कहानी नहीं उतरी. पुलिस को परिवार के लोगों पर शक था और इसी के चलते वो लगातार सूत्रों से जानकारी लेकर अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा रही थी.

ये भी पढ़ें- दुमका में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के घरवालों पर मारपीट के बाद जहर पिलाने का आरोप

चौंकाने वाला खुलासा
इस दौरान जो खुलासा हुआ उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस की जांच में पता चला कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृत दादी की नाबालिग पोती और उसके प्रेमी ने की थी.

घटना कि जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए पोती ने अपने प्रेमी पिंकू कुमार यादव को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान दादी ने पोती और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया. भेद खुलने के डर से पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और एक मनगढंत कहानी रचकर पुलिस को सुना दी.

डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने युवक और नाबालिग को हिरासत में ले लिया है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

(इनपुट- विकास)

Trending news