T20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से इस बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है.
Trending Photos
Ranchi: T20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से इस बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. इसी बीच धोनी की फीस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी आगामी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के लिए कोई शुल्क नहीं लेंगे. धोनी को आगामी टी 20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया था, जो 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़े: धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन भी हुआ उनका कायल, फिनिशिंग स्किल्स को लेकर कह दी ये बड़ी बात
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड धोनी का आभारी है, क्योंकि महान क्रिकेटर इस दौरान टीम की सेवा करने के लिए सहमत हुए. इंडिया टुडे से बात करते हुए शाह ने कहा कि दिग्गज अपनी नई भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें: धोनी ने तराशा टीम इंडिया के लिए कोहिनूर का हीरा! कुछ इस तरह से बना दिया IPL की खोज
शाह ने कहा, 'एमएस धोनी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे.' 40 वर्षीय धोनी ने 2007 में टी20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में भारत को गौरवान्वित किया था. उन्होंने अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है। सीएसके क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है. जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे है कि इस बार एक बार फिर से चेन्नई की टीम आईपीएल जीतने में सफल रहेगी.