इस भर्ती के माध्यम से सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाने हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
Trending Photos
DRDA Godda Recruitment 2021: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गोड्डा (DRDA Godda) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक के कुल 63 रिक्त पद भरे जाने हैं. ये सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे. भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट, godda.nic.in पर उपलब्ध है.
ये है वैकेंसी डिटेल्स
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी : 3 पद
तकनीकी सहायक : 2 पद
लेखा सहायक : 3 पद
कंप्यूटर सहायक : 2 पद
ग्राम रोजगार सेवक : 53 पद
ये भी पढ़ें- झारखंड वासियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल
जानें शैक्षिक योग्यता
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने सरकारी मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की हो. वहीं, अन्य पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 नवंबर 2021 के अनुसार की जाएगी. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन करने की ये है प्रक्रिया
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद, इसे भर कर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ, उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक, गोड्डा के पदनाम से निबंधित डाक के माध्यम से भेज दें. वहीं, कार्यालय अवधि में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, गोड्डा में हाथों हाथ आवेदन लिया लिया जाएगा. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 12 नवंबर, 2021 (शाम 5 बजे) तक है.