JAC 10th 12th Exam 2022: मार्च में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा, डेटशीट पर ये है अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1093045

JAC 10th 12th Exam 2022: मार्च में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा, डेटशीट पर ये है अपडेट

JAC 10th 12th Exam 2022 Date Sheet: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने कहा है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तय समय पर ले ली जाएंगी. दोनों परीक्षाएं पहले से एक साथ होती रही हैं और उसी अनुसार इस बार भी एक साथ ली जाएंगी.

JAC 10th 12th Exam 2022: मार्च में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा, डेटशीट पर ये है अपडेट

JAC 10th 12th Exam 2022 Date Sheet: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा 2022 की डेटशीट (Date Sheet) का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद, काउंसिल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई है. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मैट्रिक और इंटर की दोनों परीक्षाएं एक साथ ली जाएंगी. 

अगले सप्ताह तक घोषित होगी तारीख 
बता दें कि अगले सप्ताह तक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. वहीं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने कहा है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तय समय पर ले ली जाएंगी. दोनों परीक्षाएं पहले से एक साथ होती रही हैं और उसी अनुसार इस बार भी एक साथ ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक परीक्षाएं आयोजित करवा ली जाएंगी. 

60 से 70 प्रतिशत सिलेबस कम्प्लीट 
वहीं राजधानी रांची के जिला स्कूल की प्रिंसिपल दीपा चौधरी ने कहा बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं लेकर हम बच्चों की तैयारी करवा रहे हैं. बच्चों का सिलेबस (Syllabus) आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि बाकी सिलेबस भी परीक्षा के पहले पूरा करवा लिया जाएगा. वहीं स्टूडेंट्स का कहना है कि वे परीक्षा के लिए तैयार हैं. उनके सिलेबस की पढ़ाई 60 से 70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और बचे हुए समय में वो बाकी सिलेबस भी पूरा कर लेंगे.

पूर्व नोटिफिकेशन के अनुसार दो टर्मों में होनी थी परीक्षा 
गौरतलब है कि पूर्व में 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) 2022) को दो टर्मों में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था. कक्षा 10 के लिए पहले टर्म (First Term) की परीक्षा दिसंबर 2021 में और दूसरे टर्म (Second Term) की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जानी थी. जबकि, कक्षा 12 के लिए फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसंबर 2021 और सेकंड टर्म की परीक्षा मार्च 2022 में ली जानी थी. लेकिन अब एक ही टर्म में मार्च 2022 के अंत तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Trending news