Jharkhand Couple LOVE Story: बोकारो में फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा प्यार, परिवार के लाख विरोध के बावजूद अंत में की शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1175399

Jharkhand Couple LOVE Story: बोकारो में फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा प्यार, परिवार के लाख विरोध के बावजूद अंत में की शादी

Jharkhand Couple LOVE Story: इन दिनों युवा के दिलों की धड़कन बन गया है सोशल मीडिया. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. युवा को आजकल फेसबुकिया प्यार भी होने लगा है. एक युवक को फेसबुकिया प्यार इस कदर परवान चढ़ा की घरवालों के लाख विरोध के बाद भी प्रेमी ने मंदिर में शादी कर ली. 

2 वर्ष पहले हुई थी फेसबुक पर दोस्ती

रांची: Jharkhand Couple LOVE Story: इन दिनों युवा के दिलों की धड़कन बन गया है सोशल मीडिया. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. युवा को आजकल फेसबुकिया प्यार भी होने लगा है. एक युवक को फेसबुकिया प्यार इस कदर परवान चढ़ा की घरवालों के लाख विरोध के बाद भी प्रेमी ने मंदिर में शादी कर ली. यह मामला झारखंड के बोकारो से सामने आ रहा है. 

  1. 2 वर्ष पहले हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
  2. ग्रामीणों के सहयोग से हुआ विवाह

2 वर्ष पहले हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
दरअसल, रांची की रहने वाली युवती और रामगढ़ का रहने वाला युवक इन दोनों के बीच 2 वर्ष पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती शुरू हुई. फेसबुक पर चैटिंग करते-करते दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने मिलने की इच्छा जताई और फिर दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर  जीवन भर साथ रहने की ठानी. हालांकि दोनों के परिवार राजी नहीं थे वो इस शादी को लेकर विरोध जता रहे थे. वहीं दोनों ने बताया कि दोनों को अपने ही परिवार के विरुद्ध काफी संघर्ष करना पड़ा और अंत में दोनों ने गुरुवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के मंदिर में शादी कर ली. 

ग्रामीणों के सहयोग से हुआ विवाह 
बोकारो थर्मल स्थित पचमंदिर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार को प्रेमी युगल का विवाह हुआ. प्रेमी युगल अंतरजातीय होने के वजह से युवती के घर वाले शादी के खिलाफ थे. जबकि युवक रुपेश के घर वाले शादी के लिए मान गए और ग्रामीणों के बुलावे पर शादी में शामिल हुए. प्रेमी युगल ने बताया कि हम दोनों बालिग हैं और हमने अपनी मर्जी से विवाह किया हैं. उन्होंने आगे बताया कि हम दोनों के बीच 2 वर्ष पहले फेसबुक के जरिए जान पहचान हुई थी, जो आज प्यार में बदल गया और आज हम दोनों ने विवाह कर लिया. 

यह भी पढ़े- बोकारो : पंचायत चुनाव में थर्ड जेंडर की एंट्री, जानिए क्या बोलीं राजकुमारी किन्नर

Trending news