Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो गई है. परिषद सदस्य के निर्वाचन आयोग हेतु कुल 4 चरणों में चुनाव करवायें जायेंगे.
Trending Photos
रांची: Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो गई है. चार चरणों में वहां पंचायत चुनाव संपन्न करवांए जायेंगे. परिषद सदस्य के निर्वाचन आयोग हेतु कुल 4 चरणों में चुनाव करवायें जायेंगे. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने हेतू अपनी स्वीकृति प्रदान की है. राज्य के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला
चुनाव की तारीखें घोषित
पंचायत चुनाव को 4 चरणों में संपन्न करवाया जायेगा. यह पंचायत चुनाव 14 मई, 19 मई, 24 मई और 27 मई को होंगे. वहीं बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया था. आज शनिवार को राज्यपाल की ओर से सहमति दे दी गई. वहीं पूरे राज्य में चार चरणों में चुनाव करने का फैसला लिया गया है. राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी.
53,480 मतदान केंद्रों का गठन
राज्य में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 53,480 मतदान केंद्रों का गठन किया है. मतदान कराने के लिए हर बूथ पर कम से कम पांच लोगों की टीम रहेगी.
जानिए कहां कितने पद आरक्षित
चुनाव में जिला परिषद सदस्य के 536 पदों में से 64 एससी व 178 एसटी के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति के 5341 पदों में से 639 एससी व 1,773 एसटी, ग्राम पंचायत मुखिया के 4,345 पदों में से 412 एससी व 2,272 एसटी और ग्राम पंचायत सदस्य के 53,479 पदों में से 6,101 एससी व 17,060 एसटी के लिए आरक्षित हैं. ओबीसी के लिए पूर्व में आरक्षित 8,063 पदों को अब अनारक्षित कर दिया गया है. राज्य में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 30,318 अनारक्षित पदों पर चुनाव होना है.