जमशेदपुर के रहने वाले इस आम शख्स का है Amitabh Bachchan से खास नाता, बिग बी खुद देते हैं दीपावली की बधाई
Advertisement

जमशेदपुर के रहने वाले इस आम शख्स का है Amitabh Bachchan से खास नाता, बिग बी खुद देते हैं दीपावली की बधाई

राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर के कैलाश नगर के रहने वाले हैं. वह पेशे से कंप्यूटर शिक्षक हैं और बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं. 

इस आम शख्स का है Amitabh Bachchan से खास नाता.

Jamshedpur: गोविंदपुर के रहने वाले 'बिग बी' के फैन राजेश श्रीवास्तव को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए अमिताभ बच्चन ने राजेश श्रीवास्तव को दीपावली के साथ-साथ आने वाले पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि ये पत्र अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर राजेश के द्वारा उन्हें दी गई शुभकामनाओं के जवाब में भेजा गया है. यही नहीं, बिग बी ने अपने मैसेज के माध्यम से राजेश की मां का हाल भी पूछा.

fallback

कौन हैं राजेश श्रीवास्तव?
राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर के कैलाश नगर के रहने वाले हैं. वह पेशे से कंप्यूटर शिक्षक हैं और बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं. 

fallback

ये भी पढ़ें- बच्चों को अपनी नौकरी ट्रांसफर कर सकेंगे टाटा स्टील के कर्मचारी, ये है प्रक्रिया

क्या है BIG B से नाता?
दरअसल, राजेश की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात 2012 में केबीसी (KBC) सीजन पांच के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से ही वे उनसे संपर्क में हैं. राजेश सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके हैं. यही नहीं, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अलावा उनके घर होने वाले कई कार्यक्रम में भी राजेश ने शिरकत की है. इसके साथ ही राजेश अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिदिन जुड़े रहते हैं.

'पच्चीसवीं सालगिरह पर पोस्टकार्ड से भेजी थी बधाई'
राजेश बताते हैं कि वे बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं. पहली मुलाकात उनसे 2012 के केबीसी सीजन पांच के सेट पर हुई थी. उसके बाद कारवां चलता गया और कई बार उनसे मुलाकात हुई. उन्होंने बताया, 'मैंने अमिताभ सर की पच्चीसवीं सालगिरह पर पोस्टकार्ड के माध्यम से उन्हें बधाई दी थी, जिसका जवाब भी उन्होंने मुझे दिया. उनके उस जवाब को मैंने आज तक संभाल कर रखा है.'

fallback

जन्मदिन पर विशेष शो में बना हिस्सा
उन्होंने बताया, 'अभी हाल में ही केबीसी के द्वारा अमिताभ बच्चन के लिए उनके जन्मदिन पर विशेष शो का आयोजन किया गया था, जिसमें मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला. इसके लिए बकायदा मैं 26 सितंबर को मुंबई गया था. 27 सितंबर की दोपहर केबीसी का शूट हुआ, उसके बाद मैं 30 सितंबर को वापस जमशेदपुर लौट आया.' 

fallback

'मेरे लिए ये सौभाग्य की बात'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सीधे जानते हैं. उनसे मैं प्रतिदिन सोशल साइट के माध्यम से जुड़ा रहता हूं. हाल ही में मेरी मां की अचानक तबियत खराब होने के कारण उनसे संपर्क नहीं कर पाया था. उसके बाद मैंने उनसे मैसेज के माध्यम से कहा था कि मां बीमार है इस कारण आपसे संपर्क नहीं कर पा रहा हूं, तो उन्होंने फोन के माध्यम से मां के शीघ्र ठीक होने की कामना भी की.'

(इनपुट- आशीष तिवारी)

Trending news