Rajya Sabha Chunav 2022: सीएम सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, झारखंड से कौन जाएगा राज्यसभा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1200665

Rajya Sabha Chunav 2022: सीएम सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, झारखंड से कौन जाएगा राज्यसभा

Rajya Sabha Chunav 2022: शनिवार देर रात हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, झारखंड से कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट मिल सकती है.

Rajya Sabha Chunav 2022: सीएम सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, झारखंड से कौन जाएगा राज्यसभा

पटनाः Rajya Sabha Chunav 2022: राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार और झारखंड में ऐसा माहौल बन गया है कि, जैसे आम चुनाव होने वाले हैं. जहां एक तरफ सबकी निगाहें बिहार में NDA सहित BJP-JDU की ओर हैं तो वहीं झारखंड में सीएम सोरेन हर तरफ से अपनी साख बचाने की कोशिश में लगे हैं. एक तरफ लाभ का पद मामला उनके गले की फांस बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव को लेकर भी झारखंड में गहमा-गहमी है. खबर है कि सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है. 

झारखंड प्रभारी नहीं रहे शामिल
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव को लेकर शनिवार देर रात झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, झारखंड से कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट मिल सकती है. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को कई बैठकों का दौर चला. सूत्र बता रहे हैं कि देर रात चली इस बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय इस बैठक में शामिल नहीं रहे. 

सोनिया गांधी ने झारखंड को लेकर हेमंत सोरेन के साथ देर रात बैठक की. सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन और सोनिया की मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच सहमति बन गई है. सोरेन ने झारखंड से कांग्रेस को राज्यसभा का समर्थन किया है.

झामुमो खड़ा करेगी अपना उम्मीदवार
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को आगामी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया. पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह निर्णय झामुमो के विधायक दल की बैठक में लिया गया. प्रत्याशी के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद किया जाएगा. कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए तीन और उम्मीदवारों के नाम तय किया गया है. कर्नाटक जयराम रमेश, मध्यप्रदेश से विवेक तंखा और तमिलनाडु से पी. चिदंबरम का चयन किया गया है.

Trending news