Ropeway Crash: मौत के मुंह से बचकर निकले एक ही परिवार के चार लोग, सेना को दिया धन्यवाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1150401

Ropeway Crash: मौत के मुंह से बचकर निकले एक ही परिवार के चार लोग, सेना को दिया धन्यवाद

Ropeway Crash: झारखंड के देवघर रोपवे हादसे को सामना करने वाले लोगों के चहरे पर अभी भी खौफ दिख रहा है. रोपवे पर लटके दरभंगा के एक परिवार के चार लोगो के चेहरे पर मौत के मुहं से वापस आने की खुशी तो है, लेकिन वो खौफ अभी भी दिखाई दें रहा है. इस हादसे में इन लोगो को भी गंभीर चोट आयी है

मौत के मुंह से बचकर निकले एक ही परिवार के चार लोग

देवघर: Ropeway Crash: झारखंड के देवघर रोपवे हादसे को सामना करने वाले लोगों के चहरे पर अभी भी खौफ दिख रहा है. रोपवे पर लटके दरभंगा के एक परिवार के चार लोगो के चेहरे पर मौत के मुहं से वापस आने की खुशी तो है, लेकिन वो खौफ अभी भी दिखाई दें रहा है. इस हादसे में इन लोगो को भी गंभीर चोट आयी है. लेकिन सुकून है की मौत के मुंह से ये लोग बाल बाल बचके निकले है. 

  1. परिवार के साथ आए थे बाबा बैधनाथ
  2. हादसे को दौरान लगी कई चोट 

परिवार के साथ आए थे बाबा बैधनाथ
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर ये परिवार देवघर बाबा बैधनाथ का दर्शन कर बासुकीनाथ दर्शन के बाद त्रिकुट पर्वत पर गये थे. पर्वत से लौटने के दौरान इनकी आखों के सामने ट्रॉली की टक्कर पत्थर से हुई और फिर दूसरी ट्रॉली आ कर टकरा गई और लोगो की मौत भी हुई. घटना की जानकारी देते हुए रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया की एक ट्रॉली में मै, मेरी पत्नी और मेरे दो बच्चे बैठे थे. हम लोग फर्स्ट टॉवर से पहले थे. हमारे आगे की दो ट्रॉली टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे हम लोगों को भी 25 झटके लगे. 

हादसे के दौरान लगी कई चोट 
उन्होंने आगे बताया कि हम सभी लोगों को इस हादसे के दौरान काफी चोट आई है. एक वक्त ऐसा लगा कि हमारी ट्रॉली काफी तेजी से नीचे जा रही है और अब पत्थर से टकरा जाएगी. हमारी जिंदगी खत्म होने वाली है लेकिन अंत तक ट्रॉली स्थिर रही. इस बीच स्थानीय लोग पहुंचे और उन लोगों ने आगे की दोनों ट्रॉली से घायलों को उतार कर अस्पताल भेजा. इसके एक घंटे बाद हम लोगों को भी उतारा गया और अस्पताल भेजा गया. इसके लिए स्थानीय लोग, एनडीआरएफ, रेस्क्यू टीम सभी को धन्यवाद देते हैं. जिसके कारण हम लोगों की जान बच पाई. 

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा
हालांकि अब, बीते 36 घंटे से जारी रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार बुधवार को पूरा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे शुरू हुआ था और तकरीबन 6 घंटे बाद फंसे हुए 50 में 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सुबह खबर आई थी कि 2500 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ एक ट्राली फंसी रह गई थी. इस ट्राली में दो लोग आखिरी थे, जो पिछले 40 घंटे से ज्यादा समय से यहां फंसे हुए हैं. वहीं वायु सेना ने तीसरे दिन 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. 

यह भी पढ़े- Ropeway Crash: अब रोपवे पर नहीं बैठेंगे... जानिए, हादसे की दर्दनाक आपबीती

Trending news