बिहार चुनाव में JMM भी ठोंकेगी दावेदारी, महागठबंधन में RJD से 12 सीटों की रखी मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar733269

बिहार चुनाव में JMM भी ठोंकेगी दावेदारी, महागठबंधन में RJD से 12 सीटों की रखी मांग

 बिहार में महागठबंधन के कई साझेदार हैं, ऐसे में जेएमएम की दावेदारी और तैयारी 12 सीट पर चुनाव लड़ने की है. हालांकि अभी सीटों का फार्मूला तय होना बाकी है. 

बिहार चुनाव में JMM भी ठोंकेगी दावेदारी, महागठबंधन में RJD से 12 सीटों की रखी मांग.

रांची: निर्वाचन आयोग ने कोरोना काल में चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए नया गाइडलाइन जारी कर दिया है. बिहार में चुनाव होना है तो झारखंड में भी दो विधानसभा के लिए उपचुनाव है. 

झारखंड में सत्ता की अगुआ और बड़े भाई की भूमिका निभा रहा जेएमएम ने बिहार में भी महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है. बिहार में महागठबंधन के कई साझेदार हैं, ऐसे में जेएमएम की दावेदारी और तैयारी 12 सीट पर चुनाव लड़ने की है. हालांकि अभी सीटों का फार्मूला तय होना बाकी है. 

जेएमएम महासचिव की मानें तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच पहले दो दौर की बात हुई है. जल्दी ही बिहार के महागठबंधन के साथियों के साथ बैठक के जरिए तस्वीर साफ होगी. वही नए गाइडलाइन पर जेएमएम ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो गाइडलाइन आया है उसके तहत पार्टी तैयारी करेगी.
 
झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी किए हैं. झारखंड में गठबंधन की सरकार में सहयोगी RJD है. बिहार चुनाव में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा RJD के सहयोगी पार्टी बंन कर चुनाव लड़ेगी.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अच्छा संबंध है. जिस तरह से झारखंड में महागठबंधन ने बीजेपी को पराजित किया है, उसी तरह बिहार में भी महगठबधन मिलकर बीजेपी को शिकस्त देगी. 

जबकि चुनाव आयोग के द्वारा नया गाइडलाइन जारी किए जाने पर झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला चौंकाने वाला है. राज्यों में क्वारंटाइन की व्यवस्था है. ऐसे में बाहर से जो चुनाव प्रचार करने आएंगे वो लंबे समय तक कैसे कैपेन कर पाएंगे.

जिस तरह का माहौल बिहार में है. झारखंड में भी उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग को और सोचने की जरूरत है. किसी के निर्देश पर जल्दबाजी में निर्णय न हो, पूरा होमवर्क करके चुनाव आयोग आगे बढ़े.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और झारखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर जारी गाइडलाइन पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गाइडलाइन का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी मानती है. इस तरह के गाइडलाइन की आवश्यकता थी. बीजेपी लगातार जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं को उठाने वाली पार्टी है.