झारखंड चुनाव: देवघर के सारठ सीट के लिए JVM ने घोषित किया उम्मीदवार, सियासत तेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar601959

झारखंड चुनाव: देवघर के सारठ सीट के लिए JVM ने घोषित किया उम्मीदवार, सियासत तेज

देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और जेवीएम के बाद जेएमएम ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. तस्वीर साफ होते ही सारठ विधानसभा में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.

तस्वीर साफ होते ही सारठ विधानसभा में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.

देवघर: झारखंड के देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और जेवीएम के बाद जेएमएम ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. तस्वीर साफ होते ही सारठ विधानसभा में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.

जेएमएम ने भूपेन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सारठ से बीजेपी प्रत्याशी और सिटिंग विधायक रणधीर सिंह 3 दिसम्बर को अपना नामांकन करेंगे. इससे लगातार क्षेत्र में कैम्पेनिंग में जुट गए हैं और घर-घर दस्तक देकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा के NDA में वापसी की कयासबाजी तेज, CP ठाकुर बोले- 'करेंगे कोशिश'

तो दूसरी तरफ जेएमएम नेता शशांक शेखर भोक्ता के समर्थकों में मायूसी है. जेएमएम से भोक्ता का टिकट कटने के बाद बड़ी संख्या में नाराज उनके समर्थक उनके आवास पहुंचे.

मिली जानकारी के अनुसार शशांक शेखर भोक्ता गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगें.जबकि बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं.