Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2573029
photoDetails0hindi

Christmas Wishes 2024 In Hindi: 'क्रिसमस पर फरिश्ता बनकर आएगा कोई…', यहां से अपने दोस्तों को भेजें गुड विशेज

Merry Christmas 2024 Wishes in Hindi: 25 दिसंबर क्रिसमस डे के मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और प्रियजनों को मजेदार शुभकामना संदेश और फोटो यहां से भेज सकते है. हम आपके लिए खूबसूरत संदेश और फोटो इस लेख में लेकर आए है. 

1/10

Merry Christmas 2024 Wishes in Hindi: क्रिसमस आने के साथ ही साल भी खत्म हो ही जाता है. क्रिसमस साल का आखिरी त्यौहार होता है जिसे लोग काफी मजे से मनाते है. हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन को ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रूप में मनाते है. 25 दिसंबर के आने से पहले ही लोग इस दिन को मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं. ईसाई धर्म के लोग इस दिन के लिए अपने घर को सजाते हैं. क्रिसमस के दिन लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते है और एक दूसरे को तोहफा देते है. 

 

2/10

25 दिसंबर क्रिसमस डे के मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और प्रियजनों को मजेदार शुभकामना संदेश और फोटो यहां से भेज सकते है. हम आपके लिए खूबसूरत संदेश और फोटो इस लेख में लेकर आए है. 

3/10

यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो, आने वाला साल आपके लिए खुशी और सुकून लाए। Merry Christmas

4/10

दुनिया में जिस तरह पेड़ पर तारे चमकते हैं, वैसे ही आपका जीवन भी हर दिन चमके। देखने हर खुशी तुम्हारे द्वार आए, और हर दिन तुम्हारी मुस्कान से भरा रहे। Merry Christmas 2024

5/10

क्रिसमस के मौके पर बस यही दुआ है कि  आपका जीवन ढेर सारी खुशियों और उत्साह से भरा रहे हमेशा.  आपको और आपके पूरे परिवार को मैरी क्रिसमस!

 

6/10

क्रिसमस पर फरिश्ता बनकर आएगा कोई,  पूरी होंगी सारी उम्मीदें,  इस खास दिन पर गिफ्ट के तौर पर खुशियां देकर जाएगा कोई.  मैरी क्रिसमस!

7/10

इस क्रिसमस, भगवान आपके जीवन को प्यार और शांति से भर दें, और हर दिन आपकी जिंदगी में नई रोशनी लाए। आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं।

8/10

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम, क्रिसमस का हम सब करें वेलकम Merry Christmas 2024

9/10

देवदूत बनकर कोई आएगा, सारी आशाएं पूरी करके जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफे खुशियों के दे जाएगा. Merry Christmas 2024

 

10/10

बेल बजें, घंटियां खनके, क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें Merry Christmas!