Katihar Flood Affected Victims: बिहार सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक बाढ़ से पीड़ित परिवारों को जीआर राशि के द्वारा तत्काल सहायता पहुंचाने की बात कही गई है. जिसकी पूर्ति नहीं होने पर कटिहार के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया है.
Trending Photos
Katihar Flood Victims News: बिहार के कटिहार के आजमनगर प्रखंड के कन्हरिया गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि का लाभ नहीं मिला है. जिस वजह से नाराज और बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध किया है. इस दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी मौन थे.
कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर पंचायत के कन्हारिया गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि का लाभ नहीं मिलने से हंगामा कर दिया है. बताया जा रहा है कि आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में महानंदा नदी का प्रकोप देखा गया था, जिस वजह से यहां के लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ा था. जिसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश पर बाढ़ से पीड़ित परिवारों को जीआर राशि के द्वारा तत्काल सहायता पहुंचाने की बात कही गई है.
आलमपुर पंचायत के कई गांव महानंदा नदी में आई बाढ़ का प्रकोप झेलने को मजबूर थे. इन सभी बाढ़ पीड़ितों में काफी नाराजगी देखी गई, क्योंकि उन्हें सरकार द्वारा कही गई जीआर राशि का लाभ नहीं मिला. इसी शिकायत को लेकर ग्रामीण सोमवार को आजमनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग करते हुए, अंचल प्रशासन के विरोध नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से स्थल निरीक्षण करवाते हुए सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि मुहैया कराने की मांग की गई है.
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि आजमनगर प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ से ग्रसित थे. इसी बीच अंचल प्रशासन के लापरवाही के कारण आलमपुर पंचायत अंतर्गत कन्हारिया गांव जो बाढ़ से प्रभावित था. उस गांव और वहां के बाढ़ पीड़ित लोगों की स्थिति को नजरअंदाज करते हुए सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि नहीं दी गई है. जिस कारण सभी बाढ़ पीड़ित परिवार नाराज दिख रहे हैं और अंचल कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग करने में लगे हैं.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!