Khunti News: किसान पिछले एक महीने से पॉलीबैग और विभिन्न प्रकार के गमलों में उन्नत किस्म के गेंदा फूल के पौधे उगा रहे हैं, जिन्हें दीपावली के समय बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है.
Trending Photos
Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के किसान इन दिनों गेंदा फूल की खेती में व्यस्त हैं, क्योंकि दीपावली के दौरान इसकी काफी मांग होती है. त्योहारों पर फूलों की डिमांड को देखते हुए खूंटी, मुरहू व तोरपा प्रखंड अंतर्गत सैकड़ों किसान अब गेंदा फूल की खेती करने लगे हैं. यह कम पूंजी व कम मेहनत में अधिक मुनाफा करने का माध्यम है. गेंदा फूल की बिक्री के लिए भी किसानों को ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ रही है. खूंटी के बाजारों में वर्तमान समय में गेंदा फूल की अच्छी बिक्री हो जाती है. बता दें कि गेंदा फूल के उत्पादन में मात्र तीन महीने लगता है. जिसमें कई किसानों ने 30 डीसमिल से 50 डिसमिल में खेती की है. जिन्हें तीस हजार से एक लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है.
खूंटी जिले में पनप रहा गेंदा फूल की खेती का व्यवसाय के लिए दिपावली, सोहराय, छठ व देऊठान पर्व पर गेंदाफूल का व्यवसाय को काफी प्रोत्साहन मिलता है. जिन त्यौहारों में फूल की बिक्री अच्छी होती है. जिसमें फूल की बिक्री तो होती ही है. वहीं फूल का दाम भी ऊंचा मिल जाता है. किसान सुनील स्वांसी ने बताया कि चिरकुटिया गांव में 16 किस गेंदा फूल की खेती किए हैं. हालांकि इस बार हुई बारिश की वजह से पौधा गल गया था. जिसके कारण फसल का उत्पादन काम हुआ. सभी लोग 30 से 50 डिसमिल भूमि पर गेंदा फूल का पौधा लगाए हैं. जिन्हें 40 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा की डेट को लेकर कन्फ्यूजन करें दूर, जानें कब है नहाए खाए
किसान होलिका देवी ने बताया कि 3 माह की फसल से गेंदा फूल के व्यवसाय में ₹40 हजार तक का कमाई कर लेती है. जिसे संस्था द्वारा पौधा का प्रबंध किया जाता है. गेंदा फूल की खेती करके वह काफी खुश है. किसान निधि सिंह ने बताई कि प्रधान के एक सहयोगी संस्था सहकारी कृषि बागवानी केंद्र के माध्यम से इस वर्ष 18 लाख को दे किसानों को 60 पैसा प्रति पौधे की दर से उपलब्ध कराए थे. साथ ही पौधे का रखरखाव खेती करने के तरीके खाद डालने के तरीके आदि की जानकारी समय-समय पर दी गई. इसके अलावे किसानों को बाजार की भी व्यवस्था की जाती है. गेंदा फूल की खेती से किसानों को अच्छी मुनाफा हो जाती है. जिससे किसान काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- Makhana Benefits: फाइबर और प्रोटीन से भरपूर 'ये सफेद चीज', कई फायदों के कारण सुपरफूड
मुरहू के सुरुंदा गांव की पौलीना मुंडू ने बताई कि पौधा खरीद कर गेंदा फूल की खेती की है और अब फूल खिल रहा है. जिसे बेचकर अच्छी आमदनी हो जा रही है. इसमें पूंजी भी कम लगता है और मेहनत भी कम है. और गेंदा फूल के सीजन में बिक्री होने से लाभ भी अच्छा मिल रहा है. और इस बार उम्मीद है कि बचत भी अच्छी होगी.
रिपोर्ट- ब्रजेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!