Jharkhand News: जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2357156

Jharkhand News: जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, मौत

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले में हाथी ने एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हाथी ने महिला को रौंदा

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. आए दिन जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों पर हमले के मामले सामने आते रहते हैं. इसी बीच रविवार को जंगल में मवेशी चराने गई 67 वर्षीय पालो मुण्डाइन नाम की एक महिला को हाथी ने रौंद कर मार डाला. इस प्रकार हाथियों द्वारा लगातार जान-माल की क्षति पहुंचाया जा रहा है. जिसमें जरिया गढ़ वन प्रक्षेत्र में दो तीन दिनों से हाथियों द्वारा धान खेतों में फसलों को रौंदा जा रहा है तो गिरगा व प्रक्षेत्र में कल हाथी द्वारा मवेशियों के झूंड पर हमला बोलकर एक को गम्भीर रुप से घायल कर दिया था.

वहीं आज महिला को मार डालने की खबर मिलने पर वन विभाग लोहाजिमी गांव के जंगली क्षेत्र घटना स्थल पर पहुंची और शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट भरकर तपकरा थाना में केस दर्ज किया गया. साथ ही, वनविभाग द्वारा प्रभारी वनपाल नितेश केशरी के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपए तत्काल सहायता राशि प्रदान की गयी. मृत के बेटा पवन केरकेट्टा ने बताया कि आज सुबह मां मवेशी चराने मुहल्ले के लोगों के साथ जंगली क्षेत्र में गयी थी. इसी क्रम में हाथी भौंकते हुए कुत्ते की ओर दौड़ा फिर मां वहीं पर थी उसे अपने चपेट में ले लिया. जबकि मेरी बेटी भाग निकली और फिर हल्ला हुआ तो जाकर देखे तो माँ वहीं मृत अवस्था में पड़ी थी.

जब इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी तो शव का पोस्टमार्टम कराने में दिए और तत्काल सहायता राशि 20 हजार रुपए दिए गये हैं. इस पर तपकरा क्षेत्र के वनरक्षी संजय सिंह मुण्डा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गये तो देखा कि पालो देवी का शव पड़ा हुआ था. वहीं पोस्टमार्टम करने भेजकर और तत्काल सहायता राशि विभाग द्वारा प्रदान किया गया है. बाकि कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजा दिया जाएगा.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

ये भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में टैंकर में हुआ जोरदार विस्फोट, पास में खड़े आदमी के चिथड़े उड़े, 3 अन्य घायल

Trending news