Bettiah News: बेतिया में टैंकर में हुआ जोरदार विस्फोट, पास में खड़े आदमी के चिथड़े उड़े, 3 अन्य घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2356936

Bettiah News: बेतिया में टैंकर में हुआ जोरदार विस्फोट, पास में खड़े आदमी के चिथड़े उड़े, 3 अन्य घायल

Bettiah News: एक तरफ जहां टैंकर के परखच्चे उड़े तो दूसरी तरफ पास में खड़े एक व्यक्ति के भी चिथड़े उड़ गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक तेल टैंकर में अचानक से ब्लास्ट होने पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पास से गुजर रहे एक राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि युवक के चिथड़े उड़ गए. उसके शरीर के टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए. वहीं इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया. घटना मझौलिया हाई स्कूल चौक के करीब की है.घटनास्थल के पास ही इथेनॉल प्लांट है. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट का असर इथेनॉल प्लांट तक नहीं पहुंचा, नहीं तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था. 

बताया जा रहा है कि मझौलिया हाई स्कूल चौक के पास शुगर इंडस्ट्रीज के इथेनॉल प्लांट के पास ही टैंकर खड़ा था. अचानक से इसमें विस्फोट हो गया. चार व्यक्ति इस हादसे की चपेट में आ गए. जिसमें से एक की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने 3 को धरा

दूसरी ओर जहानाबाद जिले में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया. करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.  घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के धीरा बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान महेश यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह मवेशी चराने बधार जा रहे थे इतने में तेज हवा चली और जर्जर बिजली के तार शॉट करते हुए टूट कर गिर गया. इस दौरान हल्की बारिश भी होने लगी. बारिश के बचने के चक्कर मे वह टूटे तार को नही देख सके और वह बिजली प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए.  ग्रामीणों को जब पता चला तो आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे जहां उनकी मौत हो चुकी थी. परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. 

Trending news