शेखपुरा: सास से विवाद में बहू ने बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar444124

शेखपुरा: सास से विवाद में बहू ने बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत

विवाद सास से हुआ था जिसके बाद महिला ने गुस्से में यह कदम उठाया.

सास से विवाद होन के बाद महिला ने गुस्से में यह कदम उठाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई. दरअसल विवाद सास से हुआ था जिसके बाद महिला ने गुस्से में यह कदम उठाया.

अरियरी के थाना प्रभारी आर.के प्रसाद ने शनिवार को बताया कि 'शुक्रवार को देवपुरी गांव निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी सुमन देवी (28) का अपने ही सास के साथ  विवाद हुआ था. इस बात से नाराज और परेशान सुमन ने रात में अपनी चार साल की बेटी पीहू और दो साल के बेटे आदित्य के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.' 

उन्होंने कहा कि घर के लोगों को जब इसका पता चला तो, सभी को इलाज के लिए नालंदा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान सुमन की भी मौत हो गई.'

प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, सास का कहना है कि बच्चों ने हवा मिठाई की मांग की थी. रूपए नहीं रहने के कारण हवा मिठाई दिलवाने से इंकार कर दिया. इस बात से बहू नाराज हो गई और बच्चों के साथ यह कदम उठाया.