लखीसराय में 'गवाही' से पहले 'गवाह' की हत्या, RJD ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar870927

लखीसराय में 'गवाही' से पहले 'गवाह' की हत्या, RJD ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Lakhisarai crime news: हत्या की खबर के बाद सूर्यगढ़ा के आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आरजेडी विधायक ने लखीसराय में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस पर जमकर निशाना साधा.

लखीसराय में गवाही से पहले गवाह की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Lakhisarai:  Lakhisarai crime news बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम ना दे रहे हों. ताजा मामला लखीसराय का है यहां अपराधियों ने गवाही से ठीक एक दिन पहले गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं, लखीसराय एक-दूसके इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, पहली घटना बड़हिया के लक्ष्मीपुर गांव की है. यहां गुंजन सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में गुंजन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं, किउल थाना के हकीमगंज गांव में अपराधियों ने गवाह की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स (PACS) अध्यक्ष हत्याकांड के गवाह विकास को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक और शख्स घायल बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-Siwan: सनकी पति ने पहले पत्नी को चाकू से गोदा, फिर खुद भी फांसी पर लटक गया, सब हैरान

इधर, हत्या की खबर के बाद सूर्यगढ़ा के आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आरजेडी विधायक ने लखीसराय में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस पर जमकर निशाना साधा. पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के गवाह की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा काटा. करीब 5 घंटे तक NH-80 को जाम रखा. साथ ही शव के साथ लोग सड़क पर जमे रहे. जबकि बवाल की खबर मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.  SDPO  रंजन कुमार ने कहा कि गवाह विकास की हत्या आपसी रंजिश में की गई है. कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं. लेकिन सवाल कानून-व्यवस्था पर उठ रहे हैं कि आखिर अपराधियों में इसका खौफ क्यों नहीं है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में इंसानियत हुई शर्मसार! पौधा उखाड़ने पर पड़ोस की बच्ची को जिंदा जलाया

(इनपुट- राजकिशोर)