बिहार: उपचुनाव में RJD की बल्ले-बल्ले, JDU को मिली करारी हार, परिवारवाद भी हारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar588650

बिहार: उपचुनाव में RJD की बल्ले-बल्ले, JDU को मिली करारी हार, परिवारवाद भी हारा

समस्तीपुर लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन के कारण खाली हुई थी, जहां उनके बेटे प्रिंस राज को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने उम्मीदवार बनाया था.

बिहार उपचुनाव में आरजेडी की बल्ले-बल्ले. (Screen Grab)

पटना: बिहार में हुए पांच विधानसभा और समस्तीपुर (Samastipur) लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. रिजल्ट में आरजेडी को काफी सफलता मिली है. सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में जीत दर्ज की है. नाथनगर में जेडीयू के साथ टक्कर है. वहीं, किशनगंज में AIMIM ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया.

समस्तीपुर लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को जीत मिली है.  उनके खिलाफ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे थे.

>> किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी कमरुल हुदा ने जीत दर्ज की है. समर्थकों में खुशी का माहौल है. दूसरे स्थान पर यहां बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह रही. कांग्रेस को यहां बड़ा झटका लगा है.

>> बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. दरौंंदा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी 27 हजार मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह को चुनाव हराया है.

>> सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम 21 राउंड की गिनती के बाद 62,330 मत मिले हैं. वहीं, जेडीयू के अरुण यादव 49,906 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जफर आलम 12,424 मतों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी समर्थकों में खुशी का माहौल है.

>> नाथनगर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. आरजेडी के राबिया खातून, जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 431 मतों से आगे चल रही हैं.

>> समस्तीपुर में प्रिंस राज की जीत पक्की हो चुकी है. 93513 मतों की निर्णायक बढ़त उन्होंने बना ली है. 15वें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है.

>> नाथनगर विधानसभा सीट से 10 राउंड की गिनती के बाद आरजेडी की राबिया खातून जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल से 708 मतों से आगे है चल रही हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम 18वें राउंड की गिनती के बाद 51,930 के साथ आगे चल रहे हैं. जेडीयू के अरुण यादव को अभी तक कुल 43,832 वोट मिले हैं. जफर आलम 8,098 मतों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी समर्थकों में खुशी का महौल है. 

>> किशनगंज विधानसभा सीट पर 17वें राउंड की गिनती के बाद AIMIM 16172  मतों से आगे चल रही है.

>> दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह से 15847 वोट से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज की 64933 मतों से आगे चल रहे हैं. प्रिंस को कुल 280258 वोट मिले हैं वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार के खाते में अभी तक 215325 वोट मिले हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. आरजेडी उम्मीदवार जफर आलम सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक कुल 52965 मत मिला है. वहीं, जेडीयू के अरुण कुमार 46265 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

>> किशनगंज विधानसभा सीट पर 13वें राउंड की गिनती के बाद AIMIM के कमरुल होदा 44895 वोट के साथ आगे चल रहे हैं. BJP के स्वीटी सिंह को 30800 वोट मिले हैं.

>> दरौंदा सीट पर सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. 12वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय करणजीत सिंह 24959 वोट के साथ आगे चल रहे हैं. जेडीयू के अजय कुमार सिंह को 14231 वोट मिले हैं.

>> नाथनगर सीट पर आठ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 20538 मत मिले हैं. आरजेडी के राबिया खातून को 18819 मत मिले हैं.

>> बेलहर में 14वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के रामदेव यादव को 45002 मत मिले हैं. जेडीयू के लालधारी यादव को 30092 मत मिले हैं. वह दूसरे स्थान पर हैं.

बिहार: विधानसभा उपचुनाव में JDU, कांग्रेस के परिवारवाद को जनता ने नकारा

>> समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 11वें राउंड की गिनती के बाद लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज की कुल बढ़त 54316 की बन चुकी है. प्रिंस राज को 210369 और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार को 156053 वोट मिले हैं.

>> बिहार में हुए उपचुनाव में जनता परिवारवाद को नकारती दिख रही है. बेलहर में जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव के भाई लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं, दरौंदा में सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह चौथे नंबर पर चल रहे हैं. साथ ही किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक की मां सईदा बानो तीसरे नंबर पर हैं.

>> दरौंदा विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह से 3459 मतें से आगे चल रहे हैं. व्यास सिंह को 12121 मत मिले हैं. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह को 8662 वोट मिले हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में नौवें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार यादव को 20,299 मत मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम को 16,919 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी उम्मीदवार दिनेश निषाद को 11,118 वोट मिले हैं. अरुण कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के जफर आलम से 3,380 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> किशनगंज में आठ राउंड की गिनती के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 28471 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, BJP के स्वीटी सिंह के 22200 वोट मिले हैं.

>> कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने भी माना है कि चुनाव परिणाम के बाद दलों में टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि सिद्धांत की राजनीति पर समीकरण और स्वार्थ की राजनीति हावी हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में बिखराव नहीं होता तो प्रदर्शन बेहतर रहता. बिहार कांग्रेस में नेतृत्व की क्षमता है.

>> सिमरी बख्तियारपुर में 13वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के जफर आलम 33066 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार को 31267 वोट मिले हैं.

>> दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में छह राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 3168 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव से उनका टक्कर है. कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को कुल 10199 मत मिले हैं. उनका मुकाबला एक निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव से है, जिन्हें कुल 7031 वोट मिले हैं. जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह को 5932 वोट मिले हैं. आरजेडी कैंडिडेट उमेश सिंह 4410 मतों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

>> किशनगंज विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी कमरुल हुदा अपने निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह से 2762 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर में छठे राउंड की गिनती के बाद प्रिंस राज की कुल बढ़त 34,683 की हो गई है. लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज को कुल 117424 और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को 82741 मिले हैं.

>> किशनगंज में सात राउंड की गिनती के बाद AIMIM  के प्रत्याशी कमरुल होदा अपने निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के स्वीटी सिंह से 1552 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर है.

>> बेलहर विधानसभा सीट पर नोटा के पक्ष में जबरदस्त वोट पड़े हैं. पांचवे राउंड की गिनती के बीद 1086 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है नोटा.

>> समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज 44 हजार मतों से आगे निकल चुके हैं.

>> दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1000 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव से उनकी टक्कर है. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह 1701 मतों के साथ चौथे नंबर पर हैं. व्यास सिंह को 3436 मत मिले हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार यादव को 8445 मत मिले हैं. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम को 6580 और  वीआईपी के प्रत्याशी दिनेश निषाद 5542 मत मिले हैं. जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार यादव अपने निकटतम आरजेडी के जफर आलम से 1865 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> किशनगंज से बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह तीन हजार मतों से आगे चल रही हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 700 मतों से आगे हैं.

>> दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी करणजीत सिंह 1300 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> नाथनगर से जेडीयू लक्ष्मीकांत मंडल 1500 वोट से आगे चल रहे हैं.

>> बेलहर से आरजेडी के रामदेव यादव लगभग 5000 मतों से आगे हैं.

>> बिहार के 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों पर जेडीयू आगे चल रही है. बीजेपी, आरजेडी और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार यादव को 6459, आरजेडी उम्मीदवार जफर आलम को 4675 और वीआईपी प्रत्याशी दिनेश निषाद को 3693 मत मिले हैं. अरुण कुमार यादव 1784 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर लोकसभा सीट से LJP के प्रिंस राज लगभग 29 हजार मतों से आगे निकले.

>> बेलहर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव 4100 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर लोकसभा सीट से LJP के प्रिंस राज लगभग 21000 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> किशनगंज विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार स्वीटी सिंह 2826 मतों से आगे चल रही हैं.

>> दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी करणजीत सिंह 934 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> नाथनगर विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी 1089 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> बेलहर से RJD उम्मीदवार कुल 3697 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> दरौंदा विधानसभा सीट पर कुल 7007 मतों की गिनती हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी ब्यास सिंह 1653 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह को 955 और आरजेडी प्रत्याशी को 1568 मत मिले हैं.

>> बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी लालधारी यादव से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव लगभग 3400 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> किशनगंज उपचुनाव में तीन राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार को 12812, AIMIM उम्मीदवार को 7674 मत मिले हैं. बीजेपी की स्वीटी सिंह 5138 मतें से आगे चल रही हैं.

>> पहले राउंड की गिनती के बाद सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू प्रत्याशी अरुण कुमार यादव को 1402, आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम को 1612, वीआईपी प्रत्याशी दिनेश निषाद को 2402 मत मिले हैं.

>> बेलहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती के बाद RJD प्रत्याशी रामदेव यादव से जेडीयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी उम्मीदवार 796 मतों से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर से लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज लगभग 10 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

>> समस्तीपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती मे लोजपा के प्रिंस राज, कांग्रेस के डॉ.अशोक कुमार से आगे चल रहे हैं.

>> किशंनगज में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

>> समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना की प्रक्रिया शुरू. लोकसभा क्षेत्र  के 6 विधानसभा के लिए बनाए गए अलग-अलग 14 टेबल बनाए गए हैं. समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

>> सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुछ ही देर बाद मतगणना का काम शुरू होगा. ईवीएम को मतगणना कर्मियों के बीच लाया गया. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू होंगे.

इनके बीच मुख्य मुकाबला:

समस्तीपुर- प्रिंस राज (LJP)- अशोक राम (Congress)
किशनगंज- स्वीटी सिंह (BJP)- साइदा बानो (Congress)
बेलहर- लालधारी यादव (JDU)- रामदेव यादव (RJD)
नाथनगर- लक्ष्मीकांत मंडल (JDU)- राबिया खातून (RJD)
दरौंदा- अजय सिंह (JDU)- उमेश सिंह (RJD)
सिमरी बख्तियारपुर- अरुण यादव (JDU)- जफर आलम (RJD)