LIVE: चमकी बुखार से अब तक 110 बच्चों की मौत, मुजफ्फरपुर के बाद दूसरे जिले भी हो रहे प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar541072

LIVE: चमकी बुखार से अब तक 110 बच्चों की मौत, मुजफ्फरपुर के बाद दूसरे जिले भी हो रहे प्रभावित

बिहार में जहां चमकी बुखार से 110 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं, मुजफ्फरपुर के बाद अब एईस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से कई और भी जिले प्रभावित हो रहे हैं. 

चमकी बुखार ने अब मुजफ्फरपुर के बाद दूसरे जिलों में भी फैल रहा है.
LIVE Blog

बिहार में एक तरफ भीषण गर्मी के कहर से लोगों की लगातार मौत हो रही है तो दूसरी ओर चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में जहां चमकी बुखार से 110 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं,  मुजफ्फरपुर के बाद अब एईस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से कई और भी जिले प्रभावित हो रहे हैं. अब पूर्वी चम्पारण जिले में भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. जिले के अब तक एईएस के 36 बच्चे नए मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी बच्चों का इलाज मुजफ्फरपुर और पूर्वी चम्पारण के विभिन्न निजी अस्पतालों में किया जा रहा है.

Trending news