बिहार : सीतामढ़ी से RLSP सांसद ने किया आचार संहित का उल्लंघन, मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar505690

बिहार : सीतामढ़ी से RLSP सांसद ने किया आचार संहित का उल्लंघन, मामला दर्ज

देश में चुनाव आचार संहिता लागू है, जो कि परिणाम आने की तारीख तक जारी रहती है.

RLSP सांसद पर आचार संहिता का मामला दर्ज. (फाइल फोटो)

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया. सीतामढ़ी के सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता रामकुमार शर्मा के खिलाफ सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया.

सीतामढ़ी (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना में सांसद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज कराया गया है. 

उन्होंने कहा कि सांसद पर आरोप है कि रविवार की शाम स्थानीय परिसदन में चुनाव तिथि की घोषणा के बाद अपने सांसद निधि से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस वाहन सेवा का उद्घाटन कर उसे रवाना किया था.

ज्ञात हो कि 10 मार्च यानी रविवार के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित की है. सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के साथ देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जो कि परिणाम आने की तारीख तक जारी रहती है.