Jharkhand News: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हमारे गठबंधन और उनके गठबंधन के बीच के फर्क को आप साफ समझ सकते हैं. हमने अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा 25 से 26 दिन पहले ही कर दिया था. बाकी जो दो उम्मीदवार थे उनकी भी घोषणा हमने कर दी है.
Trending Photos
रांची: रंगों का त्योहार होली रांची समेत राज्यभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया. दो दिनों तक रांची समेत पूरे राज्य होली की मस्ती में सराबोर नजर आया. वहीं अब एक बार फिर लोकतंत्र के सबसे बड़े महत्व 2024 के लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी, तो वहीं इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. आखिर सीट शेयरिंग देर में क्यों हो रही है.
चुनावी तैयारी को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हमारे गठबंधन और उनके गठबंधन के बीच के फर्क को आप साफ समझ सकते हैं. हमने अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा 25 से 26 दिन पहले ही कर दिया था. बाकी जो दो उम्मीदवार थे उनकी भी घोषणा हमने कर दी है. जबकि घमंड में गठबंधन ने तो अभी तक अपने सीट शेयरिंग के फार्मूले को भी सार्वजनिक नहीं किया है. साथ ही भीतर खाने से उनके यहां खबर आ रही है कि उनके यहां उम्मीदवारों का टोटा है. कोई चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा है क्योंकि डूबते नाव में कोई सवारी नहीं करना चाह रहा है. इसके अलावा यह जबरदस्ती पकड़-पकड़ कर नेताओं को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी में देरी हो रही है तो यह हमारे और उनके नजरिए में फर्क है. हमें पता है हम चार सौ के आंकड़े को पार करेंगे और उनको पता है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा.
भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि सीट से रिंग हमारा मसाला है. हम तय करेंगे उसके पेट में क्यों दर्द होता है. प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि यह पूरा देश देख रहा है कि जिन नेताओं से उन्हें डर है वैसे नेताओं को जेल में डालने का काम किया जा रहा है. यहां तक की अकाउंट भी फ्रिज किया जा रहे हैं और झारखंड में हेमंत सोरेन का कितना डर है. यह बीजेपी या नेताओं के चेहरे पर साफ दिखता है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के शेर को पिंजरे में अगर बंद कर दिया है और वह सोचते हैं कि झारखंड फतेह कर लेंगे तो यहां एक-एक हेमंत सोरेन है.
इसके अलावा लोकतंत्र के महापर्व को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा देखिए मुझे लगता है कि लोकतंत्र के इस पर्व के लिए इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार है. वक्त आने पर तमाम चीजों का खुलासा हो जाएगा. राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को डर सता रही है. हमें नहीं इसीलिए तो उन्होंने अपनी सेटिंग सेट पर भी कैंडिडेट बदल दिया है.
इनपुट- कामरान जलीली
ये भी पढ़िए- Mithlesh Tiwari Profile: बक्सर से BJP का टिकट पाने वाले मिथिलेश तिवारी के बारे में जानें सबकुछ