Amit Shah News: बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी जी ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने का काम किया. कोरोना का टीका मुफ्त में टीका लगवाया. कांग्रेस ने कहा कि ये मोदी जी का टीका है. मोदी जी ने 12 करोड़ शौचालय बनाया 4 करोड़ आवास दिया.
Trending Photos
khunti Lok Sabha Seat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा आज घुसपैठियों से है, जो आदिवासियों के गांव में घुसकर चुपके चुपके घर बना रहे है और आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे है. ये कांग्रेस ना नक्सलवाद, ना आतंकवाद समाप्त कर सकती है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया. गृह मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाकर आतंकवाद समाप्त किया.
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में झारखंड समेत अन्य राज्यों में नक्सलवाद छाया रहा. इसलिए इस क्षेत्र में विकास रुका रहा. मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त कर विकास की गंगा बहाई. बूढ़ा पहाड़ पर इतने दिनों बाद स्वास्थ्य केंद्र खुला और अब दुकानें भी खुल रही है. ट्राइबल स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम आर्ट 200 करोड़ की लागत से बनाने का काम मोदी जी ने किया. उन्होंने रैली में कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जनजातीय विकास करोड़ की राशि मात्र 29 हजार करोड़ थी, लेकिन मोदी जी ने लाखों करोड़ की योजना जनजातीय विकास के लिए स्वीकृत किया.
उन्होंने कहा कि झामुमो को कहने आया हूं. झारखंड राज्य पीएम अटल जी के समय बना और मोदी जी झारखंड को संवारने के काम कर रहे हैं. कांग्रेस के काल में आदिवासियों का ध्यान नहीं दिया. जनजातीय आयोग और जनजातीय मंत्रालय अटल जी के कार्यकाल में बना. कांग्रेस छह दशक तक देश में शासन किया, लेकिन इतने दिनों तक किसी आदिवासी को देश के सम्मानित पद पर आसीन नहीं किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड के लिए 88 हजार करोड़ स्वीकृत किया. 60 साल का कांग्रेस का हिसाब और 10 साल का मोदी जी कार्यकाल भारी है. अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा कि अयोध्या में मोदी जी ने राममंदिर के लिए शिलान्यास भी किया, रामलला की प्राणप्रतिष्ठा भी करायी.
यह भी पढ़ें:'मैं उनसे उम्र और रिश्ते में बड़ा हूं', चिराग के लिए चुनाव प्रचार पर पशुपति पारस ने कही ये बात
बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी जी ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने का काम किया. कोरोना का टीका मुफ्त में टीका लगवाया. कांग्रेस ने कहा कि ये मोदी जी का टीका है. मोदी जी ने 12 करोड़ शौचालय बनाया 4 करोड़ आवास दिया. इसका सबसे बड़ा फायदा आदिवासी जनता को हुआ. आज देश मे किसी भी बीमार व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया.
यह भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल जितने भाग्यशाली नहीं निकले हेमंत सोरेन, 13 मई तक का करना होगा इंतजार
दरअसल, खूंटी के कचहरी मैदान में बीजेपी ने चुनावी सभा की. इस सभा मे दोपहर एक बजकर 18 मिनट में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार के नारे लगाए गए.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार