Bihar News: अब बिहार विधानसभा स्पीकर के पद से राजद नेता अवध बिहारी को उतारने की कोशिश शुरू हो चुकी है. बीजेपी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ चुकी है.
Trending Photos
Bihar News: नीतीश कुमार के पलटी मारने से बिहार की महागठबंधन सरकार भरभराकर गिर चुकी है और 17 महीने बाद बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी हो चुकी है. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी विधायक विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अब बिहार विधानसभा स्पीकर के पद से राजद नेता अवध बिहारी को उतारने की कोशिश शुरू हो चुकी है. बीजेपी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ चुकी है.
बिहार में नई सरकार बन जाने के बाद गहमागहमी तेज है. अब जब बिहार में नई सरकार बन गई है तो विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट्स भी नए होंगे. बीजेपी सत्ता पक्ष में आ गई है. ये सभी नेता अब ट्रेजरी में आ जाएंगे. वहीं एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है. कहा जा रहा है कि अगर अवध बिहारी इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर उनको हटाने की तैयारी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- हाय रे किस्मतः राहुल गांधी जहां हाथ डालते हैं, चौपट हो जाता है!
वहीं जेडीयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों को जानकारी मिल गई थी कि ये लोग फिर से जमीन लेने लगे हैं. आरजेडी की यही कार्यनीति है- माल महाराज का, मिर्जा खेले होली. हम लोगों को लगा था कि नई पीढ़ी के तेजस्वी यादव हैं तो सुधार हो गया होगा, लेकिन फिर ये लोग वही काम कर रहे थे. इनके मंत्री नेता अनाप-शनाप बोलने में लगे थे. कभी प्रभु श्रीराम तो कभी रामायण पर, तेजस्वी यादव का अपनी ही पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं है. इसी कारण से तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हो गए हैं.