Bihar Exit Poll 2024: स चुनाव में तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मिलकर 250 से ज्यादा रैलियां की थी. दोनों ने हेलीकॉप्टर में केक कटिंग करके बकायदा इसका जश्न मनाया था. ताबड़तोड़ प्रचार के दौरान तेजस्वी की पीठ में दर्द की समस्या हो गई थी. लेकिन एग्जिट पोल्स के नतीजे बताते हैं कि जनता में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.
Trending Photos
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल शनिवार (01 जून) की शाम को सामने आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल्स में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल कर रही है और इस तरह से नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अगर 04 जून को परिणाम भी एग्जिट पोल्स के अनुसार ही आया तो इसी हफ्ते आपको फिर से सुनने को मिलेगा- 'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... अपने कर्तव्य परायणता की शपथ लेता हूं...' सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद बिहार के लिए एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. बिहार के एग्जिट पोल्स के अनुसार, प्रदेश में इस बार एनडीए को थोड़ा नुकसान जरूर हो रहा है, लेकिन कोई खास बड़ा उलटफेर तो नहीं हो रहा है. एग्जिट पोल्स से साफ हो गया कि बिहार में लालटेन वाला दौर वापस नहीं आ रहा है.
बता दें कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मिलकर 250 से ज्यादा रैलियां की थी. दोनों ने हेलीकॉप्टर में केक कटिंग करके बकायदा इसका जश्न मनाया था. अपने ताबड़तोड़ प्रचार के दौरान तेजस्वी की पीठ में दर्द की समस्या हो गई थी. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने बेड रेस्ट नहीं किया और व्हीलचेयर पर बैठकर जनसभाओं को संबोधित करते रहे. लेकिन एग्जिट पोल्स के नतीजे बताते हैं कि जनता में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. जनता को मोदी से बेहतर कोई विकल्प नजर नहीं आया, इसलिए एनडीए लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2024: बिहार NDA में चिराग पासवान की सफलता की दर सबसे ज्यादा, नीतीश का प्रदर्शन देखें
India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 29-33 सीटें मिल रही हैं. तो वहीं महागठबंधन को 7-10 सीटें मिलने जा रही हैं. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. जबकि स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एजेंसी के सर्वे ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी, जेडीयू और उनकी सहयोगी पार्टियों को 38 सीटें मिलने की बात कही गई है. वहीं रिपब्लिक भारत-Matrize के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 32-37 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन के खाते में इस बार 02-07 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, चुनाव आयोग में शिकायत लेकर पहुंची बीजेपी
बता दें कि बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. पशुपति पारस की पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है, लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में कांग्रेस और राजद ने वामदलों को साथ लेकर एनडीए को रोकने का प्रयास किया था. मुकेश सहनी की वीआईपी भी महागठबंधन का हिस्सा है. उन्हें तेजस्वी यादव ने अपने कोटे से तीन सीटें दी हैं.