PM Modi Strategy: निजी हमले को कैसे कवच बना लेते हैं पीएम मोदी, विरोधियों के समझ से बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2141151

PM Modi Strategy: निजी हमले को कैसे कवच बना लेते हैं पीएम मोदी, विरोधियों के समझ से बाहर

PM Modi Strategy: पीएम मोदी की रैली के बाद 'एक्स' पर खुद के नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखने वालों का सैलाब आ गया. कुछ देर में ही एक्स पर मोदी का परिवार ट्रेंड करने लगा. भाजपा के तमाम आला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया. आपको याद होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बारे में 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी की थी, उसके बाद पीएम मोदी ने 'मैं हूं चौकीदार' स्लोगन लांच कर दिया था. 

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

PM Modi Strategy: नीच, चायवाला, खून की दलाली, मौत का सौदागर, जहरीला सांप और न जाने क्या क्या टिप्पणी विपक्ष के नेताओं खासतौर से कांग्रेस के लोगों ने की और इसका नुकसान भी जमकर उठाया. विपक्ष को तब भी समझ नहीं आई. विपक्ष यह समझ ही नहीं पाता कि निजी हमले को पीएम मोदी कैसे अपना कवच बना लेते हैं. राहुल गांधी ने जब पीएम मोदी के लिए यह कहा था कि देश के युवा मोदी को डंडे मारकर भगाएगा तो संसद में बयान देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैं अब और अधिक योगासन करूंगा, ताकि मेरी पीठ मजबूत हो सके. पीएम मोदी पर ताजा हमला बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की रैली के मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कर दिया है और अब पीएम मोदी ने एक बार फिर उसे अपना कवच बनाने की कोशिश की है. अब देखना यह है कि पीएम मोदी की यह कोशिश चुनावों में कोई गुल खिलाती है या नहीं. 

पटना की रैली में लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, 'ये मोदी क्या है मोदी. मोदी कोई चीज है. ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है. तुमको कोई संतान नहीं हुआ, बताओ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास परिवार नहीं है. नरेंद्र मोदी बिल्कुल भी हिंदू नहीं हैं. नरेंद्र मोदी की मांग का निधन हुआ था तो सबने देखा होगा. हमारे यहां रिवाज है कि बेटा केश, दाढ़ी और बाल बनाता है. नरेंद्र मोदी ने क्यों नहीं छिलवाया, बताओ.' 

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के हमले का जवाब देते हुए कहा, पूरा देश मोदी का परिवार है. तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है. मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है. देश के लोग इसके बारे में जानते हैं. बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जीउंगा. इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. मेरा भारत मेरा परिवार.'

तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली के बाद 'एक्स' पर खुद के नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखने वालों का सैलाब आ गया. कुछ देर में ही एक्स पर मोदी का परिवार ट्रेंड करने लगा. भाजपा के तमाम आला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया. आपको याद होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बारे में 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी की थी, उसके बाद पीएम मोदी ने 'मैं हूं चौकीदार' स्लोगन लांच कर दिया था. उसके बाद ट्विटर पर ऐसे ही 'मैं हूं चौकीदार' लिखने वालों का सैलाब सा आ गया था.

पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने का खामियाजा भुगत चुकी है कांग्रेस

केस 1: सोनिया गांधी ने कहा था मौत का सौदागर 

2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर करार दिया था. सोनिया गांधी गुजरात के नवसारी में एक रैली को संबोधित कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने कहा था, गुजरात की सरकार चलाने वाले झूठे, बेईमान और मौत के सौदागर हैं. नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के इस बयान को खूब भुनाया और इससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ था और वहां फिर से भाजपा की सरकार बनी थी.  

केस 2: चायवाला कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएगा: अय्यर 

2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था, मैं आपसे वादा करता हूं कि नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. अगर वे दिल्ली आकर चाय बेचना चाहते हैं तो हम इसके लिए उन्हें जगह दिला सकते हैं. उसके बाद नरेंद्र मोदी ने खुद को चायवाला कहकर इतना प्रचारित किया और देशभर के चाय बेचने वालों की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया. 2014 में कांग्रेस को ऐसी शिकस्त मिली कि वह आज तक इससे उबर नहीं पाई है. इतिहास में सबसे कम वह केवल 44 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी. 

यह भी पढ़ें:'जन्म प्रमाण पत्र में पिता के नाम की जगह लिखवाना होगा', लालू की बेटी का PM पर तंज

केस 3: अय्यर ने कहा था, ये आदमी नीच किस्म का है

2017 में मणिशंकर अय्यर एक बार फिर बदजुबानी कर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का व्यक्ति करार दिया. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अय्यर ने कहा था, आंबेडकर जी की ख्वाहिश को साकार करने में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का सबसे बड़ा योगदान था और उनकी परिवार के बारे में कोई गंदी बातें कहें तो मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है. अपने इस बयान से अय्यर पार्टी में अलग थलग पड़ गए थे और कांग्रेस के सभी नेताओं ने उनके बयान से किनारा कर लिया था. यहां तक कि राहुल गांधी ने अय्यर को माफी मांगने के लिए भी कहा था. 

केस 4: मोदी जहरील सांप की तरह हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान भी फिसल गई थी. उन्होंने कहा था, मोदी जहरील सांप की तरह हैं. अबर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा. अगर आप उन्हें छुएंगे तो मर जाएंगे. अगर आपको लगता है कि यह जहर नहीं है तो इसे चाटकर देखिए. उसके बाद आप हमेशा के लिए सो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बयान से लपेटे में आ गईं 'वंशवादी पार्टियां' कांग्रेस, सपा और राजद

Trending news