Jharkhand Exit Polls of Poll 2024 Highlights: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम ने अपने सबसे बड़े नेता हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में चुनाव लड़ा. भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन जेल में हैं. दूसरी ओर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने शिबू सोरेन परिवार में ही सेंध लगाते हुए उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन को अपने खेमे में जोड़ लिया है.
Trending Photos
Jharkhand Lok Sabha Chunav Exit Polls 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं. झारखंड के लिए भी एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश की सभी 14 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन (इंडी गठंबधन) के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, प्रदेश में एनडीए को नुकसान हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी इंडिया गठबंधन डबल डिजिट नहीं हासिल कर सकेगी. बता दें कि झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम ने अपने सबसे बड़े नेता हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में चुनाव लड़ा. भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन जेल में हैं. दूसरी ओर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने शिबू सोरेन परिवार में ही सेंध लगाते हुए उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन को अपने खेमे में जोड़ लिया है.