Rahul Gandhi Bhagalpur Rally: 14 साल बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भागलपुर आ रहे है. आज वे पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव बी मौजूद रहेंगे. सभा में राहुल गांधी अजित शर्मा को वोट देने की अपील करेंगे.
Trending Photos
Rahul Gandhi Bihar Rally Live Updates: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज शनिवार (20 अप्रैल) को पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सैंडिस कंपाउंड मैदान में पंडाल बनाये गए हैं. राहुल गांधी के साथ बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे. करीब 14 साल बाद राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं. दरअसल, भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसके वजह से कांग्रेस सभा की रैली में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. करीब 11.30 बजे सभा शुरू होगी. इस सभा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे.