तेजस्वी यादव ने कौन सी मछली खाई, क्या आप जानते हैं उसका नाम? चर्चा में आई चेचरा फिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2198373

तेजस्वी यादव ने कौन सी मछली खाई, क्या आप जानते हैं उसका नाम? चर्चा में आई चेचरा फिश

Tejashwi Yadav Fish Controversy: नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद राजनीति का तापमान बढ़ गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. 

तेजस्वी यादव ने खाई चेचरा मछली

Tejashwi Yadav Fish Controversy: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल प्रचार में जुटे हुए हैं. नेता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाई, तो बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया है. बीजेपी तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गई और चुनावी सनातनी का आरोप लगा दिया. इस पर तेजस्वी यादव का भी पलटवार आया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के नेताओं का आईक्यू टेस्ट कर रहे थे. खैर, हम इस ऑर्टिकल में बात करेंगे उस मछली के बारे में जिसे तेजस्वी यादव ने खाया और वह चुनावी मौसम में चर्चा में आ गई.

चेचरा मछली को जानिए
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जो मछली खाई उसका नाम चेचरा है. चेचरा मछली मिथिलांचल की फेमस मछली है. यह कोसी नदी में खासतौर पायी जाती है. चेचरी मछली का आकार छोटा होता है. इसमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और काफी पोषक तत्व होते हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है.

बिहार में 'मछली' पर सियासत
दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद राजनीति का तापमान बढ़ गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. 

बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं, लेकिन, उन्हें सनातन के संस्कारों की जानकारी नहीं होती. खानपान पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र महीने सावन में मटन बनाना, खाना और खिलाना और उसके बाद नवरात्रि में मछली खाते वीडियो को शेयर करके तेजस्वी यादव क्या दिखाना चाहते हैं?'

यह भी पढ़ें:नवरात्रि में मछली खाने को लेकर मुकेश सहनी का BJP पर पलटवार, कह दी बड़ी बात

बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'वह बीजेपी के नेताओं का आईक्यू टेस्ट कर रहे थे. बीजेपी नेताओं का आईक्यू टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. पोस्ट में तारीख भी डाला हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?'

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav: VIP का एक जगह BJP तो 2 जगह पर JDU से होगा सामना, देखें पिछले नतीजे

Trending news