Lok Sabha Election 2024: मीसा भारती के बयान पर विजय सिन्हा भड़के, कहा- 'चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2199348

Lok Sabha Election 2024: मीसा भारती के बयान पर विजय सिन्हा भड़के, कहा- 'चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने...'

Vijay Sinha Replied Misa Bharti: महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के जेल में होने वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीसा भारती के बयान पर कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बन गए, सभी का हिसाब देना होगा.

Lok Sabha Election 2024: मीसा भारती के बयान पर विजय सिन्हा भड़के, कहा- 'चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने...'

पटनाः Vijay Sinha Replied Misa Bharti: राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के जेल में होने वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीसा भारती के बयान पर कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बन गए, सभी का हिसाब देना होगा.

'मोदी परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं, अब परिवारवाद पर क्यों चुप हैं'
मीसा भारती ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं. अब परिवारवाद पर क्यों चुप हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता का साथ मिला और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई नेता जेल के अंदर होंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का मेगा प्रचार, 15 दिन के अंदर तीसरी बार आ रहे बिहार, क्या तोड़ देंगे पिछला रिकॉर्ड?

'चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने'
इस बयान के बाद भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि डरे सहमे लोगों की यह आवाज निकल रही है. यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे, आज महलों के राजा कैसे बन गए. यह मॉल हाउस से फॉर्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, इन सब का हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने आगे आगे कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर है और किसका भविष्य क्या होगा, यह बस चुनाव के बाद पता चल जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Cm Nitish Kumar: प्रधानमंत्री के बाद अब सीएम नीतीश कुमार भरेंगे हुंकार, नवादा के वारिसलीगंज में कल करेंगे चुनावी सभा

Trending news