Muzaffarpur News: ज्वेलरी दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक की लूट, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर
Advertisement

Muzaffarpur News: ज्वेलरी दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक की लूट, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

Muzaffarpur Crime News: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टुनकी साह होम्योपैथी कॉलेज के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बाइक से सवार होकर आए तीन अपराधी ग्राहक बनकर घुसे. इसके बाद सोने की चेन दिखाने को कहा.

ज्वेलरी दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक की लूट

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात हथियारबंद अपराधी एक ज्वेलरी दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टुनकी साह होम्योपैथी कॉलेज के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बाइक से सवार होकर आए तीन अपराधी ग्राहक बनकर घुसे. इसके बाद सोने की चेन दिखाने को कहा.

50 लाख रुपए मूल्य से अधिक के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए

इसी दौरान तीनों बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को बंधक बना लिया और 50 लाख रुपए मूल्य से अधिक के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:Visheshwar Ojha Murder Case: मिश्रा बंधु समेत 7 आरोपी दोषी करार, छह बरी

एसआईटी का गठन किया गया

सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. सहायक पुलिस अधीक्षक (टाउन) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Begusarai News: बेगूसराय में निर्मम तरीके से युवक की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

यह भी पढ़ें:डबल मर्डर में JMM के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को आजीवन कारावास की सजा

Trending news